अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में गोलीबारी, 1 की मौत, पुलिस अफसर सहित कई घायल

0
8

नई दिल्ली. अमेरिका का राजधानी वाशिंगटन डीसी में गोलीबारी होने की खबर सामने आ रही है. इसमें एक पुलिस अफसर समेत कई लोगों के घायल होने की सूचना है. फॉक्स न्यूज की एक खबर के मुताबिक मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग ने बताया कि यू स्ट्रीट पर एक पुलिस अधिकारी सहित कई लोगों को गोली मार दी गई. गोलीबारी के वीडियो में पुलिस अधिकारियों को सड़क पर पड़े कई लोगों की मदद करते हुए देखा गया है.

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की ये घटना वाशिंगटन डीसी में जुनेटीन्थ म्यूजिक कन्सर्ट (Juneteenth music concert) के आयोजन के समय हुई. जिसमें एक पुलिस अधिकारी सहित कई लोगों को गोली मार दी गई है. वीडियो फुटेज में घटनास्थल पर अराजकता का माहौल दिखाई दे रहा है. पुलिस ने बताया कि 14वीं और यू स्ट्रीट के इलाके में एक गोलीबारी की घटना हुई है. पुलिस उसके लिए जवाबी कार्रवाई कर रही है. इस घटना में में एक पुलिस अधिकारी सहित कई लोगों को गोली मार दी गई है.

स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि गोलीबारी का घटनास्थल अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस से केवल 2 मील दूर है. वाशिंगटन डीसी पुलिस विभाग ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि ऐसा लगता है कि इस घटना में एक किशोर की मौत हो चुकी है. 2 अन्य नागरिक और 1 पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं, जिनकी हालत में सुधार हो रहा है. पुलिस ने ये भी बताया है कि गोली लगने से घायल एक पुलिस अफसर को अस्पताल भेजा गया है. जिसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

अमेरिका में लगातार बढ़ रही गोलीबारी की घटनाओं के कारण राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए देश में बंदूक खरीदने पर रोक लगाए जाने की जरूरत है या फिर उसे खरीदने की उम्र की सीमा को 18 साल से बढ़ाकर 21 साल कर दिया जाना चाहिए.

गौरतलब है कि 24 मई को टेक्सास के उवाल्डे में रॉब एलीमेंट्री स्कूल में हुई गोलीबारी की एक घटना में 19 बच्चों सहित कई लोगों की मौत हुई थी. ये गोलीबारी 2018 में फ्लोरिडा के पोर्कलैंड के स्टोनमैन डगलस हाईस्कूल में हुई गोलीबारी के बाद से सबसे भयंकर घटना थी. पोर्कलैंड के स्टोनमैन डगलस हाईस्कूल में हुई गोलीबारी में 17 लोगों की मौत हुई थी.