शूट आउट एट दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े बीजेपी नेता की हत्या, राहुल सिंह को मारी गईं 6 गोलियां, 8 माह पहले भी हुआ था हमला, इस बार कातिल ने करीब से दागी गोली

0
13

दिल्ली वेब डेस्क / दिल्ली में दिनदहाड़े भारतीय जनता पार्टी बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई है | इस नेता को कातिल ने रिवॉल्वर से एक के बाद एक आधा दर्जन गोलियां दागी, फिर भाग निकला | बताया जा रहा है कि पूर्वी दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर से पूर्व निगम प्रत्याशी राहुल सिंह उर्फ भुरू सिंह की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई | राहुल सिंह पर हमला उस वक्त हुआ, जब वो वॉक पर निकले थे | 

ये भी पढ़े : आखिरकर नप गया छत्तीसगढ़ का बलात्कारी पाठक, सरकार ने किया निलंबित , बलात्कार के आरोपी कलेक्टर के खिलाफ दफा 376 का अपराध पंजीबद्ध होने के बाद हरकत में आई सरकार , चीफ सिकरेट्री ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश , गिरफ्तारी की लटकी तलवार

जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने मयूर पब्लिक स्कूल के पास उन पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग कर हमला किया | मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया | इस घटना को लेकर राहुल सिंह के परिजनों और करीबियों से पूछताछ की जा रही है | बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया  गया है | अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि आपसी रंजिश में बीजेपी नेता राहुल सिंह की हत्या की गई है | 8 महीने पहले पहले भी राहुल सिंह पर जानलेवा हमला किया गया था, लेकिन वह बाल-बाल बच गए थे |