अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण से पाकिस्तान -चीन को झटका, एक बार फिर सामने आई चीनी चाल, धारा 370 और जम्मू-कश्मीर को लेकर यूएन में पाकिस्तान का साथ, चीनी टिप्पणी पर भारत का कड़ा जवाब- आंतरिक मामलों में न करें बयानबाजी चीन

0
12

दिल्ली वेब डेस्क / भारत में अयोध्या राम जन्म भूमि विवाद के ख़त्म होने और हिंदू -मुस्लिमों के बीच गंगा जमुनी तहजीब के हिलोरे मारने से चीन और पाकिस्तान को मिर्ची लगी है | दोनों ही देश रामलला का मंदिर बनने से भारत के खिलाफ आग उगल रहे है | चीन ने 5 अगस्त को  यूएन में जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन और धारा 370 हटाने को अवैध और अमान्य बताने की कोशिश की है | हालाँकि उसे कामयाबी नहीं मिल पाई | चीन के इस कदम को लेकर भारत ने उसे कड़ी हिदायत दी है | भारत ने चीन की आलोचना करते हुए कहा है कि इस विषय पर बीजिंग का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है | उसे भारत के आतंरिक मामलों में हश्तक्षेप नहीं करना चाहिए | 

विदेश मंत्रालय ने कहा, “चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की तरफ से केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर पर की गई टिप्पणी पर हमने गौर किया है | चीन का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है और वे दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में टिप्पणी न करे |” चीन ने जम्मू-कश्मीर को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के भारत सरकार के फैसले को अवैध और अमान्य बताया |  

चीन ने अचानक भारत और पाकिस्तान से बातचीत के माध्यम से कश्मीर विवाद को हल करने का भी आह्वान किया है | 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द किए जाने और राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्रों- जम्मू कश्मीर व लद्दाख- में विभाजित किए जाने के फैसले को एक साल पूरा होते ही चीन नई चाल चल रहा है | इस मौके पर एक पाकिस्तानी संवाददाता ने चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन से सवाल पूछा | इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व दोनों देशों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के मूल हितों को पूरा करता है | 

उन्होंने कहा, “चीन कश्मीर क्षेत्र के हालात पर करीबी नजर रखता है | हमारी रुख सुसंगत और स्पष्ट है | यह पाकिस्तान और भारत के बीच इतिहास का छोड़ा हुआ एक विवाद है | यह यूएन चार्टर, सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और भारत व पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय समझौतों से स्थापित वस्तुगत तथ्य है |”

ये भी पढ़े : रायपुर में गांजा तस्करी के शहरी नेटवर्क का खुलासा, रोजाना हो रही है सरेराह गांजे की तस्करी, बोलेरों में 110 किलो गांजा पकड़ाया, नाकेबंदी-पुलिस को देखकर तस्कर फरार

पिछले साल 5 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ती की घोषणा की थी |  इसके साथ-साथ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया | सालभर बाद कश्मीर में शांति बहाली और आतंकियों के मारे जाने से चीन और पाकिस्तान की हालत ख़राब है | कश्मीर में आतंकियों के पास से चीनी हथियार मिलने से साफ हो रहा है कि वो आतंकियों की भी मदद कर रहा है |