झकझोर देने वाली खबर : आंध्रप्रदेश के नेल्लोर में माता – पिता ने एक बेटी की जिंदगी बचाने के लिए दूसरी बेटी का किया सौदा, 10 हजार रूपए में 46 वर्षीय शख्स को बेचा

0
29

नेल्लोर / किसी भी इंसान के लिए उसकीहर संतान समान महत्व रखती है लेकिन गरीबी के सामने व्यक्ति लाचार हो जाता है | कुछऐसा ही हुआ आंध्र प्रदेश में जहां एक दंपत्ति को अपनी 16 साल की बेटी के इलाज के लिए अपनी दूसरी 12 साल की बेटी को दूसरे के हाथो बेचने पर मजबूर होना पड़ गया| मिली जानकारी के मुताबिक गरीब दंपति ने अपनी दूसरी बेटीको महज 10 हजार रुपये में चिन्ना सुब्बैया नाम के शख्स कोबेच दिया। क्योंकि उनके पास बड़ी बेटी के इलाज के लिए पैसे नहीं थे। जो की साँस की गंभीर बीमारी से पीड़ित है। उसने बुधवार को लड़की से शादी कर ली हालाँकि इसकी जानकारी मिलते ही महिला और बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों ने नाबालिग बच्ची को बचा लिया है। और उसकी काउंसलिंग की जा रही है।   

ये भी पढ़े : सपना चौधरी के हरियाणवी गाने ‘गजबण पानी ले चाली’ पर एसपी और इंस्पेक्टर ने डीजे पर किया धमाकेदार डांस, आये मजेदार कमेंट्स,देखें वीडियो 

पुलिस के अनुसार, सुब्बैया की पत्नी ने पारिवारिक कलह के चलते उसे छोड़ दियाथा. बताया जा रहा है कि उसने पीड़ित के माता पिता को पहले भी दूसरी बेटी से शादी करने का प्रस्ताव दिया था।इस पर बेटी के इलाज के लिए आर्थिक जरुरत को देखते हुए परिजनों ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। नाबालिग को खरीदने के बादसुब्बैया बच्ची को अपने रिश्तेदारों के घर थामपुर लेकर आ गया।  पड़ोसियों ने बच्ची कोचिल्लाते और रोते हुए सुना. पड़ोसीसुब्बैया के रिश्तेदारों के घर गए और पूछताछ की, कि क्या हो रहा था.” इसके बादउन्होंने स्थानीय सरपंच से सम्पर्क किया। जिसके बाद बच्ची को बाल अधिकारियो को सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। और उससे पूछताछ की जा रही है। …