IPL 2023: पूर्व भारतीय खिलाड़ी का चौकाने वाला खुलासा, ये टीम बनेगी आईपीएल 2023 की चैंपियन…

0
8

IPL 2023: जिस पल का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार था, वो इंतजार अब चंद घंटों में खत्म होने वाला है. इंडिया का त्यौहार यानी की शुरुआत 31 मार्च होने जा रही है. आईपीएल का पहला मुकाबला ही धमाकेदार होने वाला है. ये मैच पांड्या के गुजरात और धोनी के चेन्नई के बीच खेला जाएगा. ऐसे में आईपीएल की शुरुआत होने से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर का चौकाने वाला बयान सामने आया है. पूर्व क्रिकेटर ने IPL 2023 के विजेता को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.

बता दें कि, संजय मांजरेकर ने एक इंटरव्यू के दौरान IPL 2023 के विजेता टीम का नाम बताया है, जो इस बार ट्रॉफी अपने नाम करने वाली है. साथ ही संजय मांजरेकर ने और भी बहुत सी भविष्यवाणियां की है, जिसे सुनकर सभी चौंक गए हैं.

संजय मांजरेकर ने आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीम को लेकर कहा, इस सीजन विराट कोहली का ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का बॉलिंग अटैक शानदार है और मुझे लगता है कि इस साल विराट कोहली का ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा होगा. संजय मांजरेकर ने ये भी बताया कि फाफ डु प्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बहुत रन बनाएंगे.