जोधपुर / पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर जिले के भोपालगढ़ थाना इलाके में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है | शहर के एक अस्पताल में सोमवार को एक बारह वर्षीय मासूम ने एक पुत्र को जन्म दिया। जिले के बावड़ी निवासी इस मासूम के साथ गांव की ही एक बदमाश साल भर से ज्यादती करता रहा। उसके गर्भवती होने के घरवालों को पता तक नहीं चल पाया। मासूम के पेट में दर्द की शिकायत होने पर रविवार को परिजनों ने डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि वह गर्भवती है। इस पर वे उसे लेकर जोधपुर पहुंचे। यहां उसने आज पुत्र को जन्म दिया।लोक लाज के डर से पुलिस के सामने नहीं आ रहे, पीड़ित परिवार ने अब आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है |

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है | अतंत: सोमवार को मासूम ने जोधपुर के उम्मेद अस्पताल में एक बालक को जन्म दिया है | पीड़िता और उसका बच्चा स्वस्थ बताये जा रहे हैं |पुलिस के अनुसार, पीड़िता 11 साल की है और वह छठी कक्षा में पढ़ती है |पीड़ित के माता-पिता ने भोपालगढ़ थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि करीब 9 महीने पहले उनकी नाबालिग पुत्री को पड़ोसी मोबाइल दिखाने के बहाने अपने घर ले गया था | वहां उसने उनकी बेटी के साथ रेप किया | मासूम के परिवार को जब यह बात पता चली तो उन्होंने लोक लाज के डर से इस घटना को छिपाने के प्रयास किया |

रेप केस के बाद मासूम गर्भवती हो गई | परिजनों को जब मासूम के गर्भवती होने की बात का पता चला तो उनके पैरो तले से जमीन खिसक गई | पीड़िता के परिजनों के सामने इस बात को लेकर यह बड़ी समस्या पैदा हो गई कि आखिर इस बात को कैसे छिपाए, लेकिन समय निकल जाने के कारण वे मासूम का गर्भपात नहीं करवा सके | खेड़ापा थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि बावड़ी उपखंड मुख्यालय की एक कॉलोनी में रहने वाली 12 वर्षीया बच्ची के जोधपुर शहर के उम्मेद अस्पताल में प्रसव होने की सूचना मिली। इसके साथ ही उसके परिजनों की ओर से बावड़ी निवासी अरविंद मेघवाल पुत्र डूंगरराम के खिलाफ रिपोर्ट दी है।

इसमें बताया गया कि 12 वर्षीय पीड़िता के पिता का करीब दो वर्ष पहले निधन हो चुका है। पिछले तीन-चार दिन से पीड़िता द्वारा पेट दर्द की बात मां को बताई, तो वो उसे स्थानीय डॉक्टर के पास ले गई। वहां डॉक्टर ने मासूम की स्थिति को देखते हुए जोधपुर ले जाने को कहा। यहां उम्मेद अस्पताल में हुई जांच में उसके कई महीनों से गर्भवती होने की पुष्टि हुई, तो डॉक्टर भी हैरान रह गईं। उल्लेखनीय है रेप के बाद पीड़िता के गर्भवती होने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं | इससे पहले झुंझुनूं और डूंगरपुर जिले में भी ऐसी वारदातें सामने आ चुकी हैं जब रेप पीड़िता नाबालिग युवतियों ने बच्चे का जन्म दिया है | पहले ये पीड़ितायें लोकलाज के कारण सामने नहीं आ पाईं | बाद में स्वास्थ्य कारणों से उनका गर्भपात नहीं कराया जा सका जिसके चलते उन्हें बच्चे को जन्म देना पड़ा |
