
जगदलपुर: माँ की ममता के कई किस्से आपने देखें और सुने होंगे। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ के बस्तर से एक नई दास्तान शामिल हो गई है, दिल दहला देने वाली इस घटना में एक कलयुगी मां ने ममता की ऐसी धज्जियां उड़ाई की नवजात बच्ची की जान जोख़िम में पड़ गई। वैसे तो वो अपनी बेटी को मौत की नींद सुलाना चाहती थी, लेकिन उसने जो रास्ता चुना वो हैरान करने वाला बताया जाता है। कलयुगी माँ ने नवजात बच्ची को चूहे के बिल से सटी जमीन में मिट्टी डालकर दफना दिया। शायद, इस बच्ची का गला घोटने में उसके हाथ ज़वाब दे गए हो। लेकिन कहावत है न, ”जाकौ राखौ साइयाँ मार सके न कोय ” , इसे कुदरत का ही करिश्मा कहा जाये, होनी – अनहोनी के बीच भगवान को कुछ और ही मंजूर था। जानकारी के मुताबिक पीडित बच्ची को दफ़नाने के बाद उसकी माँ तो मौंके से नौ -दो ग्यारह हो गई। लेकिन जब जमीन के भीतर से ” किलकारी” गुंजी तो आसपास के लोगों को किसी बच्ची के होने का अंदेशा हुआ। इस वीरान इलाक़े में बच्ची की मौजूदगी गांव वालों के लिए नया पैगाम लेकर आई थी। ग्रामीणों ने बच्ची की रोने की आवाज सुनकर उस ओर रुख किया जहाँ उसे जिन्दा दफ़नाया गया था। पीड़ित बच्ची को मिट्टी से बाहर निकाल कर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्रामीणों के मुताबिक सड़क किनारे खुले मैदान में चूहे के बिलों के नजदीक ही मिट्टी में कलयुगी युवती ने इस बच्ची को दफना कर जान से मारने की कोशिश की थी। उसने अपनी 1 दिन के बच्ची को चूहों को भोजन मुहैया कराने के उद्देश्य से उनके समूहों के बीच जमीन में डालकर ऊपर से मिट्टी पाट दी थी। ताकि चूहों का समूह तेजी से उसे काट खाये, इससे न तो उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत सामने आएगा और न ही इस हत्याकांड की किसी को कानो -कान खबर लगेगी। अब ये बच्ची अस्पताल में अपनी माँ की राह तक रही है।

ग्रामीणों के मुताबिक गाँव की पगडण्डी से गुजरते वक्त उन्हें बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी थी। मौंके पर नजदीक से जमीन का जायजा लेने पर हक़ीक़त समझने में उन्हें देर नहीं लगी। इस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने फ़ौरन बच्ची को चूहों के बिलों के करीब से बाहर निकाला, फिर अस्पताल में भर्ती कराने में भी, देरी नहीं की। उधर डॉक्टरों द्वारा परीक्षण के बाद बताया जा रहा है कि सोमवार को युवती ने इस बच्ची को जन्म दिया था। अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में गर्भवती हुई इस युवती ने बच्ची के जन्म को छुपाने के इरादे से यहाँ दस्तक दी थी। उसके इस जघन्य अपराध को अंजाम देने की वजहों को लेकर भी इलाक़े में चर्चा का दौर जारी है।

यह भी बताया जाता है कि इश्क में गर्भवती हुई इस युवती ने अपने प्रेमी को आपबीती सुनाई थी, लेकिन बच्ची के जन्म की खबर लगने के बाद भी प्रेमी समाज के सामने नहीं आया। उसने प्रेमी को काफी मनाने की कोशिश भी की थी, लेकिन युवक नहीं माना। आखिरकार लोक लाज के भय से युवती ने अपनी बच्ची को ही मौत के घाट उतारने का यह खौफनाक कदम उठाया था।यह भी बताया जाता है कि इश्क में गर्भवती हुई इस युवती ने अपने प्रेमी को आपबीती सुनाई थी, लेकिन बच्ची के जन्म की खबर लगने के बाद भी प्रेमी समाज के सामने नहीं आया। उसने प्रेमी को काफी मनाने की कोशिश भी की थी, लेकिन युवक नहीं माना। आखिरकार लोक लाज के भय से युवती ने अपनी बच्ची को ही मौत के घाट उतारने का यह खौफनाक कदम उठाया था।