दिल्लीः छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले की अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद होगी | सुप्रीम कोर्ट में मौजूद बचाव पक्ष ने उस समय राहत की सांस ली जब अगली सुनवाई दो हफ्ते के लिए खिसक गई | बताया जाता है कि आज कोर्ट रूम में काफी गहमा -गहमी रही | ईडी और बचाव पक्ष के बीच करीब आधे घंटे तक बहस चली |
इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से दलीले पेश की गई | CJI की बेंच ने जिरह सुनने के बाद अगली सुनवाई दो हफ्ते तक बढ़ा दी | अब 12 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे मामले की सुनवाई होगी | सूत्र बताते है कि बहस के दौरान ईडी के तेवर काफी सख्त थे | एक तरह से उसने अदालत के सामने घोटाले के दोनों प्रमुख आरोपी अनिल टुटेजा और डॉ आलोक शुक्ला को गिरफ्तार कर रिमांड पर लेने के संकेत दिए है | हालाँकि बचाव पक्ष ने इसका पुरजोर विरोध किया |
छत्तीसगढ़ के नागरिक आपूर्ति निगम घोटाले के आरोपी अफसरों डॉ. आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा की अग्रिम जमानत रद्द करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सील बंद लिफाफे दोनों पक्षों ने कोर्ट को सौंपे | इसमें मामले से जुड़े दस्तावेज दाखिल किए गए। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत के मामले पर सुनवाई के लिए रोक लगा दी |
सुप्रीम कोर्ट ने कहा मामले से जुड़े सारे दस्तावेज सुप्रीम कोर्ट के पास है लिहाजा मामले की सुनवाई निचली अदालत अगले आदेश तक न करे।सुप्रीम कोर्ट 12 अक्टूबर को 2 बजे करेगा मामले की सुनवाई करेगा | ईडी ने अर्जी दाखिल कर मामले को छत्तीसगढ़ से बाहर ट्रांसफर करने की भी मांग की है।ED नान घोटाले के दोनों आरोपियों डॉ. आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा को रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है।