
नई दिल्ली। 1 अक्टूबर 2025 से देशभर में एलपीजी और एटीएफ की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। इंडियन ऑयल, एचपीसीएल और बीपीसीएल ने कमर्शियल एलपीजी (19 किग्रा) और विमानन टर्बाइन ईंधन (एटीएफ) की नई दरें लागू कर दी हैं। यह बदलाव मंगलवार सुबह 6 बजे से प्रभावी हो गया। हालांकि, घरेलू इस्तेमाल के 14.2 किग्रा सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
नई दरों के अनुसार, दिल्ली में 19 किलो कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1,595.5 रुपये में मिलेगा, कोलकाता में 1,700.5 रुपये, मुंबई में 1,547 रुपये और चेन्नई में 1,754.5 रुपये। दिल्ली में इसमें 15.5 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर हैं — दिल्ली में 853 रुपये, मुंबई में 852.5 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये और चेन्नई में 868.5 रुपये।
एलपीजी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की दर, विदेशी मुद्रा और मांग-आपूर्ति के आधार पर तय होती हैं। तेल विपणन कंपनियां हर महीने इन कारकों को ध्यान में रखकर नई दरें लागू करती हैं।
एटीएफ की कीमतों में भी वृद्धि हुई है। नई दिल्ली में एयरलाइंस कंपनियों को अब 93,766.02 रुपये प्रति किलोलीटर चुकाने होंगे, जो 3,052.5 रुपये की बढ़ोतरी है। इसका असर हवाई यात्रा की लागत पर पड़ सकता है।
कमर्शियल एलपीजी की बढ़ी कीमतों से रेस्टोरेंट, होटल और कैटरिंग उद्योग प्रभावित होंगे। आम घरों पर फिलहाल कोई असर नहीं है, लेकिन कारोबारियों और हवाई यात्रियों के लिए महंगाई की मार महसूस की जा सकती है।