भोपाल / मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार का जल्द कैबिनेट विस्तार हो सकता है। तीन जनवरी को दोपहर 12:30 बजे राजभवन में नए मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं। माना जा रहा है कि राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। उपचुनाव के बाद से ही शिवराज सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली का भी दौरा कर चुके हैं | साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उनकी मुलाकात भी हो चुकी है |
तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत, सिंधिया के करीबी हैं | इन दोनों नेताओं ने उपचुनाव से पहले मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था | क्योंकि ये विधानसभा के निर्वाचित सदस्य नहीं थे और दोनों को मंत्री पर पर रहते 6 महीने पूरे हो चुके थे | उपचुनाव में सिलावट और राजपूत ने अपनी-अपनी सीटों से जीत दर्ज की है | एक बार फिर दोनों नेताओं को शिवराज कैबिनेट में जगह मिलने जा रही है | हालांकि सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने असली चुनौती होगी कि वह कैबिनेट की बची हुई सीटों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों को शामिल करें या फिर बीजेपी के उन नेताओं को जिनको पिछले कैबिनेट विस्तार में जगह नहीं मिल पाई थी |