शिवराज सरकार का फैसला, छोटे बकायेदारों का 31 अगस्त तक का बिजली बिल माफ

0
14

भोपाल / कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए छोटे उपभोक्ताओं से 31 अगस्त तक का बकाया बिजली का बिल नहीं वसूला जाएगा | इस संबंध में राज्य ऊर्जा विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है | आदेश के मुताबिक एक किलोवाट वाट तक के उपभोक्ताओं को इसका लाभ दिया जाएगा | वहीं, इस आदेश से सरकार ने कांग्रेस के दांव को भी विफल करने की कोशिश की है, क्योंकि कांग्रेस ने राज्य सरकार को गरीब उपभोक्ताओं का बिल नहीं माफ करने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी |

आदेश के मुताबिक अब एक किलोवाट वाट तक के कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को 1 सितंबर से बिजली का बिल देना पड़ेगा | आदेश का पालन हो सके इसके लिए संबंधित अधिकारियों को भी आदेश जारी किया गया है |

प्रदेश में बढ़ते बिजली बिल को लेकर कांग्रेस राज्य सरकार को लगातार घेर रही थी | कांग्रेस ने कहा था कि बढ़े हुए दर से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जाएगा | अगर किसी का बिजली कनेक्शन कटता है तो कांग्रेस के कार्यकर्ता उसे खुद जोड़ेंगे | चाहे उन्हें जेल ही क्यों न जाना पड़े |