इंदौर वेब डेस्क / शिव भक्तों के लिए अच्छी खबर – रविवार को वाराणसी से रवाना हुई काशी महाकाल एक्सप्रेस सोमवार को अपने निर्धारित समय पर इंदौर पहुंची | इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी-विश्वनाथ से महाकाल की नगरी के लिए रवाना किया था | काशी से महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर को जोड़ने वाली यह एक्सप्रेस ट्रेन शिव भक्तों के लिए बड़ी कारगर साबित हो रही है |
इससे ना केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा , बल्कि भगवान भोलेनाथ के भक्तों को उनके दर्शन भी सुविधापूर्ण तरीके से हो जायेंगे | जब यह ट्रेन पहली बार इंदौर पहुंची तो स्टेशन का नजारा देखने लायक था | यात्रियों का स्वागत शिव भक्तो ने अपने अंदाज में किया | इस ट्रेन की एक सीट पर भगवान भोलेनाथ भी बैठ कर आये थे |
दरअसल शिव भक्तों ने एक सीट पर शंकर भगवान की फोटों रख उस बोगी को मंदिर का रूप दिया था | ट्रेन स्टाफ ने बताया कि उनकी पहली यात्रा बड़ी यादगार रही | शिव भक्तों ने दिन-रात उन्हें प्रसाद-फल और भोजन खिलाया | उन्होंने यह भी बताया कि रास्ते में पड़े तमाम स्टेशनों में यात्रियों की निगाहें इस नई नवेली ट्रेन पर लगी रही | पहली बार अपने पड़ाव पर निर्धारित समय पर पहुंची इस ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों के लिए शिव भक्तों ने मंगल कामनाएं भी की | देखे वीडियों