मुंबई / महाराष्ट्र में कराची नामक शब्द के इस्तेमाल को लेकर किच – किच शुरू हो गई है | इस नाम को बदलकर किसी भी नाम से दुकान संचालित करने के लिए शिवसैनिक कारोबारियों पर दबाव डालने लगे है | ताजा मामला कराची स्वीट्स शॉप से जुड़ा है | इस दुकान में पहुंचे शिवसैनिकों ने आपत्ति जताते हुए कराची शब्द हटाने के लिए दुकानदार को जमकर चमकाया | शिवसेना के नेता नितिन नंदगावकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे कथित तौर पर मुंबई के बांद्रा वेस्ट स्थित ‘कराची स्वीट्स’ का नाम बदलकर ‘मराठी स्वीटस’ रखने का दबाव डालते हुए नेता जी नजर आ रहे है | वीडियो में नितिन नंदगावकर ने दुकान मालिक को धमकाते हुए कहा कि ‘आपको यह करना होगा, हम इसके लिए आपको समय दे रहे हैं। ‘कराची’ को मराठी में बदला जाए।’ दरअसल, शिवसेना ने कराची नाम की दुकानों के नाम बदलवाने की मुहिम छेड़ी है। यह धमकी उसी का हिस्सा बताई जा रही है।
उधर शिवसैनिकों के इस कदम को लेकर कांग्रेस पशोपेश में है | पार्टी ने इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है | हालाँकि कांग्रेस से नाराज चल रहे वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने कहा कि मुख्यमंत्री तमाशा न देखें | जबरन दुकान का नाम बदलवाने के मामले में उन्होंने ट्वीट करते हुए शिवसेना पर हमला बोला है। उनका कहना है कि जैसे भारत के चाइनीज होटलों का चीन से कोई लेना-देना नहीं है, वैसे ही बांद्रा के कराची स्वीट्स का पाकिस्तान से कोई नाता नहीं है। यह सत्य शिवसेना के बेवकूफ कार्यकर्ता कब समझेंगे? 70 साल पुरानी दुकान का नाम बदलने की जो धमकी दी गई है, वो गलत है। मुख्यमंत्री तमाशा न देखें, उसकी रक्षा करें।’
उधर शिवसेना ने पाकिस्तान प्रभावित होटलों और दुकानों के नामों को लेकर मोर्चा खोल दिया है | उसने कराची के नाम पर व्यापार नहीं करने की हिदायत दी है | शिवसेना नेताओं ने एलान किया कि वे मुंबई में कराची के नाम पर किसी भी तरह का व्यापार नहीं होने देंगे।
इसी कड़ी में शिवसेना नेता नितिन नंदगावकर ने कराची स्वीट्स के मालिक को धमकाया और कहा कि तय समय के अंदर वे अपने नाम के आगे से कराची हटा लें। पार्टा का कहना है कि कराची नाम की कोई भी ची मुंबई में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दुकानदार को धमकाने वाला उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फ़िलहाल इस वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया जाहिर करने से मुंबई पुलिस बच रही है | महाराष्ट्र पुलिस के आलाधिकारियों ने भी इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है |