शिवसेना नेता और मुख्यमंत्री पुत्र आदित्य ठाकरे ने अब जाकर खोला मुंह , मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं लेकिन मैंने संयम बरता , कहा – सुशांत केस में ठाकरे परिवार पर निजी हमला , सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद आखिर क्यों आदित्य ठाकरे ने तोड़ी चुप्पी ?

0
4

मुंबई / सुशांत केस की पहले मुंबई पुलिस की जांच और अब बिहार सरकार की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मंत्री पुत्र आदित्य ठाकरे ने पहली बार मुंह खोलते ही कहा कि इस मामले में गन्दी राजनीति हो रही है | मैंने संयम रखा मेरा इस केस से कोई नाता नहीं है | ये ठाकरे परिवार पर हमला है |  मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है | उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर ठाकरे परिवार पर कुछ लोग निजी हमला कर रहे है |

आदित्य ठाकरे ने दावा किया कि सुशांत केस से उनका कोई लेना देना नहीं है | यह पिछले 50 दिनों में पहला मौका है जब महाराष्ट्र सरकार के जिम्मेदार मंत्री आदित्य ठाकरे ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी है | उन्होंने इस मामले में अपना नाम घसीटे जाने पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है |

उधर सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद अचानक आदित्य ठाकरे के सक्रीय होने से विपक्ष भी हैरत में है | वो पूछ रहा है कि अचानक 50 दिनों बाद आदित्य ठाकरे आखिर क्यों सफाई दे रहे है | दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे ने खुले तौर पर आरोप लगाया है कि दिशा सालियान की रेप के बाद हत्या की गई | यही नहीं दिशा ने सुशांत को सच्चाई बताई थी | इसके बाद हत्यारों ने सुशांत को भी मार डाला | फ़िलहाल आदित्य ठाकरे की सफाई के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है |