शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और राज कुंद्रा की बेटी  ‘समीषा’ हुई 40 दिन की, अदाकारा ने फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज

0
12

मुंबई वेब डेस्क / कोरोना वायरस के चलते देश में कैसा भी माहौल हो, लेकिन शिल्पा शेट्टी बहुत खुश हैं क्योंकि उनकी बेटी समिशा 40 दिन की हो गई हैं। यह जानकारी शिल्पा ने सोशल मीडिया पर दी है। शिल्पा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह बेटी को गोद में लिए नजर आ रही हैं। वहीं, उनके अगल-बगल पति राज कुंद्रा और बेटे वियान बैठे नजर आ रहे हैं।

फोटो शेयर कर शिल्पा शेट्टी एक इमोशनल मैसेज शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि आज समीषा ने 40 दिन पूरे कर लिए हैं। यह एक मां के लिए बड़ी बात है। रिवाज के अनुसार हमें बेटी को घर से बाहर मंदिर लेकर जाना था ताकि उसे आशीर्वाद मिल सके, लेकिन मौजूदा हालात ऐसे नहीं है। ऐसे में हमें यह काम घर के ही मंदिर में ही करना पड़ा। शिल्पा के इस फोटो को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है। 

https://www.instagram.com/p/B-Lv10_hre1/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें कि शिल्पा की बेटी का जन्म 15 फरवरी, 2020 को हुआ था और उन्होंने आज महाशिवरात्रि के दिन अपनी बेटी के बारे में फैन्स को जानकारी दी थी। शिल्पा ने उंगली पकड़े हुए बेटी की तस्वीर शेयर की थी जिसके कैप्शन में उन्होंने बेटी के नाम और उसके मतलब के बारे में भी बताया था | शिल्पा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह और राज 5 साल से दूसरे बच्चे के लिए ट्राई कर रहे थे। शिल्पा ने कहा था कि वह हमेशा से एक बेटी चाहती थीं और जब वह 21 साल की थीं तभी उन्होंने अपनी बेटी के लिए नाम समिशा सोच लिया था।

ये भी पढ़े : सोशल मीडिया पर फराह खान ने गुस्से में सेलेब्स को दे डाली ये धमकी, अर्जुन से लेकर सोनम ने किया Video पर रिएक्ट

गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा 22 नंवबर, 2009 को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों का एक बेटा है जिसका नाम वियान राज कुंद्रा है। वियान का जन्म 2012 में हुआ था। शादी के 11 साल बाद शिल्पा एक बार फिर मां बनी हैं।