
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर कुल मिलाकर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जो भारत-अमेरिका के व्यापार संबंधों में तनाव बढ़ा रहा है। इस पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए भारत सरकार को कड़ा जवाब देने का सुझाव दिया है।
शशि थरूर का कहना है कि भारत को भी अमेरिका पर 50% टैरिफ लगाना चाहिए, क्योंकि दोनों देशों के बीच लगभग 90 अरब डॉलर का व्यापार है। उन्होंने कहा, “अगर अमेरिका भारतीय वस्तुओं पर 50% टैरिफ लगाएगा, तो हम भी अमेरिकी सामान पर 50% टैरिफ लगाएं। इससे खरीदार सोचेंगे कि महंगे अमेरिकी उत्पाद क्यों खरीदें?”
थरूर ने यह भी कहा कि फिलहाल अमेरिका पर भारत का औसत टैरिफ 17% है, लेकिन इसे बढ़ाकर 50% तक ले जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया, “हमें यह दिखाना होगा कि कोई भी देश हमें धमकाने का मौका नहीं देगा। अगर अमेरिका हमारे रिश्तों को महत्व नहीं देता, तो हमें भी उनके लिए वही महसूस करना चाहिए।”
ट्रंप ने 6 अगस्त को रूस से तेल खरीद जारी रखने के कारण भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाया, जो पहले के 20% टैरिफ के ऊपर है। भारत सरकार ने इसे अनुचित और अन्यायपूर्ण करार देते हुए कहा है कि वह अपने आर्थिक हितों की रक्षा के लिए उचित कदम उठाएगी। विशेषज्ञों के अनुसार, इस टैरिफ का असर देश की अर्थव्यवस्था पर सिर्फ 0.19% हो सकता है, जिसे भारत संभाल सकता है।