रायपुर| इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन में छत्तीसगढ़ के एक प्लेयर को खरीदा गया है. बता दें की हैदराबाद सनराइजर्स ने छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह को खरीदी है. राइट हैंड बैट्समैन शशांक आईपीएल 2022 में हैदराबाद के प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा हो सकते हैं.
शशांक को हैदरबाद ने बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के चार अन्य खिलाड़ियों को भी मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. फिलहाल उनको किसी टीम ने नहीं खरीदा है.
शशांक सिंह का परिवार मूलत: भिलाई का रहने वाला है. हालांकि शशांक खुद मुंबई में जन्में और पले-बढ़े हैं. शशांक पहले टी-20 व वनडे प्रतियोगिता मुंबई की टीम से खेलते थे. लेकिन दिसंबर 2019 में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में पहली बार छत्तीसगढ़ की टीम से खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत की. शशांक ने रणजी ट्रॉफी में औसत प्रदर्शन किया. छह मैच की छह पारियों में वे 33.66 की औसत से 202 रन उन्होंने बनाए. जानकारी के मुताबिक शशांक दिल्ली की टीम का भी हिस्सा रहे हैं.