पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के तीखे बोल , कहा –  बीजेपी के पास है काली कमाई का बहुत पैसा , पहले मंडियों में जानवर बिकते थे अब विधायक बिक रहे , देखे वीडियों  

0
3

रिपोर्टर – रघुनंदन पंडा 

दुर्ग / अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह(दिग्गी राजा ) आज छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ,पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मोतीलाल वोरा के निवास पर पहुंच कर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन व श्रद्धांजलि दी,  और  उनके परिवार वालों से मुलाकात की  साथ ही  मीडिया से बात करते हुए देश में चल रहे हैं कई मुद्दों पर बयान दिया। 

https://youtu.be/X4hkxpvgbCo

इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधाते हुआ  कहा कि भाजपा के पास काली कमाई का बहुत पैसा है, इसलिए विधायकों की खरीद फरोख्त करते हैं। पहले जिस तरह से मंडियों में जानवर बिकते रहे हैं वैसे ही फॉर्महाउस और होटलों में विधायक बिकते हैं। भूपेश बघेल सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर उन्होंने प्रदेश सरकार को बधाई देते हुए कहा कि महात्मा गांधी के हिन्द स्वराज की कल्पना को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साकार किया है। यही वजह है कि आज किसान और मजदूर खुश हैं। पूरे देश में मंदी आने के बाद भी छत्तीसगढ़ इससे अछूता रहा और यहां की जीडीपी बढ़ी है, ये यहां की सरकार के कार्य का ही परिणाम है।