प्रयागराज वेब डेस्क / ईद को सादगी से मनाने के ओलमाओं की हिदायत और ईद की खरीदारी न करते हुए उन पैसों से ज़रुरतमन्दों की मदद करने के निर्देशों को अमल में लाया है, प्रयागराज के इन दो नौजवानो ने | उन्होंने कई घरो में जा कर सेंवई की मिठास को साझा किया | अहमदगंज बख्शी बाज़ार के तारीक़ खान और नैनी चकदोंदी के मो०शारिक़ ने लॉक डाउन की मार झेल रहे लोगो के बीच ईद की खुशी बिखेरने का प्रयास किया ।
लॉक डाउन के दौरान दोनों युवाओं की दरियादिली उस समय भी देखने को मिली थी जब उन्होंने कई जरूरतमंद लोगो के घरो में राशन मुहैया कराया था | शबे बरात के मौके पर दोनों युवाओ ने जहाँ हलवा और नज़रो नियाज़ से समबन्धित सामाग्री बाँटी वहीं रमज़ान में हर एक रोज़ादारों को इफ्तार और सहरी के सामान भी मुहय्या कराया था ।
प्रयागराज में दोनों नेताओ के चर्चे लोगो के जुबान पर है | बताया जाता है कि समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़ व तारीक़ खान दोनो युवा नेता ने ईद के दो दिन पहले से ज़रुरतमन्दों को चिन्हित करते हुए उनके घर ईद की मिठास बिखेरने में कोई कसर बाकि नहीं छोड़ी | उन्होंने खातिर सेंवई, चीनी के साथ आँटा, चावल,दाल, सरसों का तेल, मसाला आदि भेट कर सभी को ईद की मुबारकबाद पेश की |
उन्होंने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी से अपने घरों में रहकर ईद की नमाज़ अदा करने की अपील की थी | इसके साथ सोशल डिस्टेन्स मेन्टेन रखते हुए शासन व प्रशासन तथा ओलमाओं के फरमान को शत प्रतिशत पालन करने की हिदायत भी दी थी | इसका असर भी देखने को मिला | प्रयागराज में सादगी और शांतिपूर्ण तरीके से ईद मनाई गई |