Share Market Crash: शुरुआती तेजी के बाद लाल हुआ शेयर बाजार, निवेशकों ने गंवाए 9 लाख करोड़, मच गया हाहाकार…

0
50

Share Market Update: विदेशी न‍िवेशकों की तरफ से की जा रही लगातार निकासी के बीच हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शेयर बाजार में शुरुआती तेजी के बाद जल्द गिरावट आ गई. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 130.56 अंक चढ़कर 80,195.72 अंक पर पहुंच गया. लेक‍िन एनएसई निफ्टी 36.9 अंक की तेजी के साथ 24,436.30 अंक पर रहा. हालांकि, बिकवाली के दबाव ने जल्द ही दोनों सूचकांक ने बढ़त खो दी और दोनों ही सूचकांक में बड़ी ग‍िरावट देखी गई और ग‍िरकर यह 80000 के नीचे पहुंच गया. चार से पांच घंटे के कारोबार के दौरान न‍िवेशकों ने 9 लाख करोड़ रुपये गंवा द‍िये.

शुक्रवार सुबह तेजी के साथ खुलने वाला सेंसेक्‍स 800 अंक से ज्‍यादा टूटकर 79,201 अंक तक ग‍िर गया. इसी तरह न‍िफ्टी सूचकांक 300 अंक से ज्‍यादा ग‍िरकर 24,093 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स में ल‍िस्‍टेड 30 कंपनियों में से इंडसइंड बैंक के शेयर में 15 प्रतिशत की गिरावट आई. कंपनी के जुलाई-सितंबर तिमाही के शुद्ध लाभ में 40 प्रतिशत की गिरावट के बाद उसके शेयर को नुकसान हुआ है. एनटीपीसी, मह‍िंद्रा एंड मह‍िंद्रा, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर भी नुकसान में रहे.

उत्तरकाशी में पुलिस लाठीचार्ज के बाद तनाव, इलाके में धारा 163 लागू, अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात

आईटीसी के शेयर में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी
आईटीसी के जुलाई-सितंबर तिमाही के शुद्ध लाभ में 1.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की खबर के बाद उसके शेयर में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई. एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर भी मुनाफे में रहे. एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 नुकसान में रहा.

अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. इंटरनेशनल मानक ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.56 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) गुरुवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,062.45 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 3,620.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.