दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव का निधन,75 साल की उम्र में ली अंतिम सांसे,बेटी ने ट्वीट कर दी जानकारी

0
38

मधेपुरा: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता माने जाने वाले शरद यादव का आज 75 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी बेटी सुभाषिणी यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने लिखा, ‘पापा नहीं रहे.’ गौरतलब हो कि शरद यादव चार बार बिहार के मधेपुरा सीट से सांसद रहे हैं। वे जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष के साथ वे केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं।