शर्मनाक : नाबालिग बेटी के साथ पिता ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

0
20

कोरबा। सब बेटी अपने पिता को भगवन का दर्जा देते है और उनको अपना गुरु मानते है, पर कोरबा से शर्मनाक कर देने वाली खबर सामने है की पिता अपने ही मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया

Maharashtra: नाबालिग लड़की के साथ पिता और भाई ने किया दुष्कर्म, दोनों  गिरफ्तार - Maharashtra thane 16 year old sexually exploited father brother  arrest lcla - AajTak

मिली जानकारी के मुताबिक पिता शराब के नशे में आता था और गाली गलौज करता था पत्नी बहार काम करके अपने बेटी के साथ गुजरा करती थी वही अपने बच्चे को सुबह घर में छोड़कर काम में चले जाती थी और शामको आती थी एक दिन सुबह पिता शराब के नशे में धुत घर आया और अपने ही मासूम बच्ची को हवस का शिकार बनाया जैसे पत्नी शामको घर पहुंची देखि की बच्ची एक किनारे बैठ कर रो रही थी तब में माँ ने पूछा तो बच्ची ने सब बताया फिर बेटी के साथ थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाए मामला दर्ज हुआ उतने में आरोपी फरार हो गया था लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था।

दिव्यांग नाबालिग को फुसलाकर अपने साथ ले गई महिला, युवक ने किया दुष्कर्म और  फिर... - handicapped Girl Rape Police Arrested Man Woman RanchiJharkhand  lclar - AajTak

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन पर लगातार आरोपी की निरंतर पता तलाश करने हेतु थाना प्रभारी कोतवाली रामेन्द्र सिंह एवं चौकी प्रभारी रामपुर निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा आरोपी निवासी सरेया थाना बनियापुर जिला छपरा (बिहार) को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव,सउनि गजेन्द्र शर्मा, आरक्षक संतोष तिवारी एवं विकास कोसले की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

भारत में पहली बार एक नाबालिग को उम्रकैद की सजा, जानें क्या था मामला |  न्यूजबाइट्स