पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच एक बार फिर सियासी बवाल शुरू हो गया है। कुच बिहार में एक 32 साल की महिला को निर्वस्त्र कर पिटाई का मामला सामने आया है। बीजेपी का दावा है कि पीड़ित महिला अल्पसंख्यक मोर्चे की उपाध्यक्ष है। बीजेपी ने मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर जांच करवाने की मांग की है। वहीं बीजेपी के इस आरोप के बाद टीएमसी भी हमलावर हो गई है। टीएमसी ने कहा कि बीजेपी छोटी सोच वाली पार्टी है। मामले में पुलिस ने कहा गलत जानकारी देकर मामले को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि यह पारिवारिक विवाद में हुआ है।
वहीं महिला की पिता ने पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में कहा कि लंबे समय पारिवारिक विवाद के कारण पड़ोसियों ने उनकी बेटी पर हमला कर दिया। मेरी बेटी को भद्दी गालियां दी और धमकी देकर सड़क पर छोड़ दिया। पुलिस के अनुसार उन्होंने एफआईआर में किसी भी राजनीतिक दल के बारे में कोई बात नहीं लिखी। हालांकि बाद में महिला के पिता ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि बीजेपी की कार्यकर्ता होने की वजह से उनकी बेटी पर हमला किया गया।
कूच बिहार के हाॅस्पिटल में भर्ती पीड़िता ने कहा कि टीएमसी की महिलाओं ने उसे नग्न कर दिया और पानी में डुबोने की कोशिश की। इसके अलावा बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा। पीड़िता ने कहा कि अगर वह टीएमसी में शामिल नहीं हुई तो उसे ज्यादा प्रताड़ित किया जाएगा। महिला ने आपबीती बताते हुए कहा कि जब मैं उनकी पिटाई से बेहोश हो गई तो वे लोग मुझे छोड़कर चले गए। वे लोग लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही मुझे निशाना बना रहे हैं।
मामले में पुलिस ने अभी तक 3 महिलाओं समेत 4 लोगों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने पीड़िता के जीजा को भी फोटोग्राफ लेने और अफवाह फैलाने के आरोप में अरेस्ट किया है। वहीं नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि एक सभ्य समाज में यह घटना कलंक की तरह है। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया। एसपी के दखल के बाद मामला दर्ज हुआ है।