बुजुर्ग की शर्मनाक हरकत, 5 बच्चियों के साथ अश्लील हरकत, गिरफ्तार, भेजा गया जेल

0
20

बालोद / छत्तीसगढ़ के बालोद में 65 वर्षीय एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है | इस व्यक्ति ने जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र मे 5 बच्चियों के साथ अश्लील हरकत और दुष्कर्म की कोशिश की | पीड़ित बच्चों ने बैड टच और अश्लील हरकत की जानकारी अपने परिजनों को दी | परिजनों ने मामले की शिकायत स्थानीय थाने में की | इसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़े : कोरोना ने बिगाड़ी अस्पतालों की व्यवस्था, मॉर्चरी में रखा था महिला के शव को चूहे खा गए, मुँह, नाक, होंठ और कान समेत कई अंगों को किया छत विछप्त, इंडस इंटरनेशनल अस्पताल की घटना, पीड़ित परिवार ने आंशका जाहिर की है कि लाश से ऑर्गन निकाले गए है, प्रशासन ने शव कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड को दिए जाँच के आदेश

बताया जाता है कि अबोध बच्चियों को आरोपी अक्सर टीवी देखने के लिए अपने घर बुलाता था | कार्टून चैनल और किस्से कहानियां देखने के लालच में बच्चियां उसके घर चले जाती थी | ज्यादातर बच्चों को वो अपने घर दोपहर में 12 से 4 बजे के बीच टीवी देखने के लिये बुलाता था | आरोप है कि 65 साल का यह शख्स सात से नौ साल की बच्चियों को अपना निशाना बनाता था | इसका खुलासा उस समय हुआ जब एक बच्ची ने अपनी तकलीफ और दर्द होने की बात अपनी मां को बताई। परिजनों से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया | आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।