Shakeela Trailer Out: शकीला के रोल में नजर आएगी ऋचा चड्ढा, दिखी पोर्न स्टार से सुपरस्टार बनने की कहानी, देखें वीडियो

0
21

मुंबई / बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की आने वाली फिल्म शकीला का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये एक बायोप‍िक फ‍िल्‍म है ज‍िसमें ऋचा एक एडल्‍ट स्‍टार शकीला के रोल में नजर आएंगी। फिल्म में शकीला की जिंदगी में आए उतार- चढ़ावों को दिखाया गया है कि वो किस तरह जमीन से उठकर ऊंचाईंयां छूती हैं और बाद में फिर उनकी जिंदगी पलट जाती है।शकीला का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है | पंकज त्रिपाठी एक कामयाब अभिनेता के तौर पर नजर आए हैं फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह सिल्क के नहीं रहने से फिल्म जगत में एक बड़ा खालीपन आ गया जिसको भरा पोर्न स्टार से फिल्म स्टार बनी शकीला ने |

फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह एक साधारण सी लड़की पहले गलत काम में धकेली जाती है और उसके बाद किस तरह वह एक सुपरस्टार होने तक का सफर तय करती है | फिल्म का ट्रेलर जी म्यूजिक कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है | ट्रेलर के डिसक्रिप्शन में बताया गया है कि फिल्म शकीला की कहानी दक्षिण भारत की कामयाब अभिनेत्री शकीला की जिंदगी की कहानी से प्रेरित है | उन्होंने कई विवादित और बोल्ड फिल्मों में काम किया | महज 16 साल की उम्र में डेब्यू करने वाली शकीला ने 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया |   

साल 1990 से 2000 के बीच वह अपने करियर की टॉप पर थीं | उस वक्त शकीला का जलवा ऐसा हो गया था कि बड़े बड़े सुपरस्टार भी शकील की फिल्म के साथ अपनी फिल्में रिलीज करने से कतराया करते थे | इंद्रजीत लंकेश के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने पर दर्शकों का रिस्पॉन्स मिला जुला रहा है | जहां तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म की तारीफ की है तो तमाम ऐसे भी हैं जिन्होंने इसे सस्ती डर्टी पिक्चर 2 बताया है | जहां तक दर्शकों कि प्रतिक्रिया की बात है तो एक यूजर ने लिखा, “फिल्म जब रेट्रो हो तो म्यूजिक भी उसी दौर का होना चाहिए | लेकिन इसमें संगीत मॉर्डन रखा गया है | जिसकी वजह से मुझे फ्लो के साथ बहने में मुश्किल हुई.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “डर्टी पिक्चर देखने के बाद ऋचा चड्ढा ने कहा कि ऐ ये तो मस्त है | मेरे को भी करना है.” पंकज त्रिपाठी के फैन्स ने हालांकि उनके काम की कमेंट बॉक्स में तारीफें की हैं |   

फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज के सेट करते हुए, यूएफओ के प्रवक्ता ने कहा, ‘यूएफओ में हम शकीला को भारत में किसी भी फिल्म के लिए कोविड की सबसे बड़ी रिलीज देने पर गर्व करते हैं। हम 5 से अधिक भाषाओं में 1000 स्क्रीन के करीब फिल्म को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं जो कि भारत में महामारी के बाद रिलीज होने वाली किसी भी फिल्म के लिए सबसे बड़ी और उच्चतम होगी।

यूएफओ में हम अपने मजबूत और प्रभावी मार्केटिंग और डिलीवरी नेटवर्क के साथ देश के प्रत्येक कोने में आवश्यक पहुंच प्रदान करने के लिए तैयार हैं। हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि फिल्मों को प्रचार के लिए पहले से अच्छी तरह से डिजाइन किया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर सिनेमा घर में सभी को समय पर फिल्म से जुड़े सभी मटेरियल मिले। इससे न केवल एक अच्छी तरह से डिस्ट्रीब्यूट किया जायेगा, बल्कि हम पूरे देश में फिल्म का प्रमोशन और मार्केटिंग करेंगे।  

ये भी पढ़े : नाबालिग युवती को प्यार में फंसाकर पहले किया शारीरिक शोषण , फिर वीडियों और तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर वसूले लाखों की रकम , आरोपी गिरफ्तार