छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के चेयरमेन पद से शैलेन्द्र शुक्ला का इस्तीफा, मूल छत्तीसगढ़िया शख्स के अचानक इस्तीफे की वजह चिंतायुक्त , शैलेन्द्र शुक्ला ने कहा- किसी योग्य अधिकारी को मिले यह जिम्मेदारी

0
7

रायपुर / छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के चेयरमेन पद से शैलेन्द्र शुक्ला ने इस्तीफा दे दिया है | उनका अचानक इस्तीफा चर्चा का विषय बना हुआ है | सोमवार सुबह उन्होंने ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव को अपना त्यागपत्र भेजा | त्यागपत्र में उन्होंने चेयरमेन के रूप में दिए गए अवसर के लिए धन्यवाद दिया है साथ ही सहयोग और मार्गदर्शन के लिए भी आभार प्रकट किया है | शुक्ला के इस्तीफे की वजह की पड़ताल भी जोरशोर से शुरू हो गई है | 

दरअसल उनका इस्तीफा ऐसे समय हुआ है जब विद्युत मंडल का कामकाज पटरी पर दौड़ रहा था | प्रदेश में ना तो विद्युत् कटौती का मुद्दा रहा और ना ही बिजली की आपूर्ति को लेकर कोई शिकवा शिकायतें | ऐसे समय शैलेन्द्र शुक्ला का इस्तीफा राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है | 

न्यूज टुडे छत्तीसगढ़ से बातचीत के दौरान शैलेंद्र शुक्ला ने अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि सरकार की उम्मीदों पर उन्होंने  हमेशा खरा उतरने की कोशिश की | उनके मुताबिक छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के कामकाज को उन्होंने समुचित ढंग से क्रियान्वित किया | इस्तीफे की वजह पूछने पर उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि अब किसी और योग्य अधिकारी को यह जिम्मेदारी मिलनी चाहिए | इस वजह से उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा है | उन्होंने यह भी कहा कि वह अब अन्य जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए छत्तीसगढ़ की सेवा करते रहेंगे | फ़िलहाल उनका यह इस्तीफा स्वीकार किया गया है या नहीं इस बाबत कोई जानकारी नहीं मिल पाई है | 

दरअसल पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के कार्यकाल में भी क्रेडा की जिम्मेदारियों से अलग हटते हुए शुक्ला ने हरियाणा का रुख किया था | वहां अच्छा कार्य करने के बाद एक  बार फिर उन्होंने छत्तीसगढ़ का रुख किया था | हालांकि इस दौरान नई नवेली कांग्रेस सरकार ने उन्हें CSPDCL की जिम्मेदारी सौंपी थी |