Birthday : कभी ऐसी दिखती थीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, 20 सालों में इतना बदल गई हैं, तस्वीरों में देखिए Transformation

0
16

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान उन स्टार किड्स में शुमार हैं। वो जब भी सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती हैं, कुछ ही देर में वायरल होने लगती है। आज सुहाना खान का जन्मदिन है वह 20 साल की हो गई हैं। सुहाना का लुक पहले से काफी बदल गया है।

सुहाना का जन्म 22 मई 2000 को मुंबई में हुआ था। सुहाना शाहरुख खान की इकलौती बेटी है तीनों बच्चों में सबसे बड़ी हैं | सुहाना खान बचपन से ही खूब शरारती रही है | अनन्या पांडे, नव्या नवेली नंदा और शनाया कपूर की काफी अच्छी दोस्त हैं | 

सुहाना पार्टी गर्ल हैं | आए दिन दोस्तों के साथ पार्टी और मस्ती करते उनकी तस्वीरें सामने आती रहती हैं | सुहाना की ऐसी ग्लैमरस तस्वीरें सामने आती रहती हैं जिन्हें देखने के बाद उनके बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा रहती है | 

आए दिन वायरल हो रहीं सुहाना की तस्वीरों को ये देखकर इतना तो जरूर कहा जा सकता है कि उनका सपना भी अपने पिता की तरह शानदार एक्टर बनने का है। हालांकि शाहरुख फिल्हाल चाहते हैं कि सुहाना पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर लें उसके बाद ही करियर को लेकर कोई फैसला करें। सुहाना खान शॉर्ट फिल्म द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू के पोस्टर में नजर आ चुकी हैं।

सुहाना खान ने तीन साल ब्रिटेन में रहकर पढ़ाई की है। अब आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए वो न्यूयॅार्क में रहती हैं। यहां वो अभिनय की क्लासेस ले रही हैं। फिलहाल वो लॉकडाउन के चलते मुंबई स्थित अपने घर ‘मन्नत’ में ही हैं | वह घर में ही बेली डांस की प्रेक्टिस करती हैं। जिसका वीडियो कई बार वायरल भी हो चुका है।

सुहाना ने हाल ही में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है जिसपर वह तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर आठ लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं, जिसमें आलिया भट्ट, कटरीना कैफ आदि शामिल हैं। स्टार किड सुहाना खान ने बड़े परदे पर अभी कोई शुरुआत नहीं की है। लेकिन उनका जल्द ही डेब्यू हो सकता है। तस्वीरों में आपने देखा समय के साथ सुहाना का लुक कितना बदल गया है।