Shahnawaz Pradhan Death : मिर्जापुर के एक्टर का हार्ट अटैक से हुआ निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर

0
19

Shahnawaz Pradhan Death : मशहूर फिल्म अभिनेता शाहनवाज प्रधान का शुक्रवार रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह 56 साल के थे। शाहनवाज ने मिर्जापुर वेब सीरीज में गुड्डू भैया यानी की (अली फजल) के ससुर का किरदार निभाया था। इस वेब सीरीज में वे श्वेता (गोलू) और श्रिया पिलगांवकर (स्वीटी) के पिता परशुराम गुप्ता के रोल में थे। बता दें शाहनवाज ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के शो श्री कृष्णा में नंद की भूमिका से की थी। वे अलिफ लैला में भी दिखाई दिए थे। इस सीरियल में उन्होंने सिंदबाद का रोल निभाया था।