शाहिद अफरीदी ने बांग्लादेश की मदद के लिए उठाया यह कदम, बोले- बॉर्डर के पार जाकर 20 हजार डॉलर में खरीदा मुशफिकुर का बल्ला, कोरोना से जंग में इस्तेमाल होगी रकम

0
12

कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में हर कोई अपनी ओर से योगदान दे रहा है | क्रिकेटर्स भी इस मामले में पीछे नहीं हैं | बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम ने पिछले महीने अपना खास बैट नीलामी के लिए दिया था, ताकि उससे मिली रकम को बांग्लादेश में कोरोना के खिलाफ इस्तेमाल किया जा सके | मुशफिकुर का ये बैट किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने खरीदा है |


अफरीदी ने अपने फाउंडेशन की ओर से ये बैट 20 हजार डॉलर में खरीदा है | ईएसपीएन क्रिकइंफो ने मुशफिकुर के हवाले से लिखा, “शाहिद अफरीदी ने अपने फाउंडेशन की ओर से मेरा बैट खरीदा है | मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि उनके जैसा शख्स हमारी इस मुहिम में शामिल हुआ है,”मुशफिकुर ने पिछले महीने ऐलान किया था कि वो अपना बैट नीलाम करेंगे | ये बैट रहीम के लिए बेहद खास है | इस बैट से उन्होंने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था |

मुश्फिकुर ने शाहिद अफरीदी का एक वीडियो मैसेज भी अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया, जिसमें अफरीदी ने कहा, “आप बहुत महान काम कर रहे हो, सिर्फ असली हीरो ऐसा करते हैं | हम सब लोग एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और सबको एक दूसरे की मदद करनी चाहिए,” अफरीदी ने कहा कि वो पूरे पाकिस्तान की ओर से ये बैट खरीद रहे हैं और उम्मीद जताई कि जल्द ही दोनों देशों की टीमें क्रिकेट मैदान पर मिलेंगी |

मुशफिकुर के अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में इस्तेमाल अपने बैट और किट नीलाम किए थे, जबकि केएल राहुल ने भी अपना बैट ऐसी ही एक मुहिम में नीलाम किया था |
वहीं इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले विकेटकीपर जॉस बटलर ने भी अपनी वर्ल्ड कप फाइनल वाली जर्सी नीलाम की थी, जो 65 हजार पाउंड में नीलाम हुई थी |