शाहिद अफरीदी ने की भारत से अपील, ‘आप इंडियन टीम को पाकिस्तान भेजें तो सही, हम…’

0
16

नई दिल्ली :Shahid Afridi : पाकिस्तान के दिग्गज कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से आग्रह किया है कि टीम इंडिया को एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा करने की अनुमति दी जाए, क्योंकि इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. सीमा पार आयोजित होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले ही संकेत दे दिया था कि भारत पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा. ऐसे में उन्होंने एशिया कप को पाकिस्तान के बजाय किसी तटस्थ स्थल पर कराने की बात कही थी.

इसके साथ ही शाहिद अफरीदी ने दावा किया है कि उनकी टीम को भारत के दौरे पर धमकी दी गई थी, लेकिन उन्होंने फिर भी आने का फैसला किया था. अफरीदी ने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान एशिया कप के लिए भारत का दौरा करने का फैसला करता है तो वह भारतीय टीम का बहुत ख्याल रखेगा. उन्होंने कहा, ”आप इंडियन टीम को भेजें तो सही, हम लोग सर आंखों पर रखेंगे. इससे पहले मुंबई के एक भारतीय ने, मैं उसका नाम नहीं लूंगा, पाकिस्तान को धमकी दी थी कि उन्हें भारत में आने की इजाजत नहीं है. लेकिन हमने सब कुछ अलग रखा और हमारी सरकार ने इसे एक जिम्मेदारी के रूप में लिया और पाकिस्तान की टीम भारत गई. इसलिए धमकियों से हमारे रिश्ते खराब नहीं होने चाहिए. धमकियां बनी रहेंगी.”

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दोहा में होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले शाहिद अफरीदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह सुरेश रैना सहित कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखते हैं. उन्होंने कहा, ”भारत आ जाता तो बहुत अच्छा होता. यह भारत के लिए क्रिकेट और पाकिस्तान की ओर एक कदम होता. यह युद्धों और झगड़ों की पीढ़ी नहीं है. हम चाहते हैं कि रिश्ते बेहतर हों. मुझे याद है जब हम भारत आए थे तो हमें शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. अगर आपको 2005 की सीरीज याद हो तो हरभजन और युवराज शॉपिंग करने और रेस्टोरेंट जाते थे और कोई उनसे पैसे नहीं लेता था. यही दोनों देशों की खूबसूरती है.”

विस्फोटक ऑलराउंडर ने आगे कहा, ”अगर हम किसी से दोस्ती करना चाहते हैं और वह हमसे बात नहीं करता है तो हम क्या कर सकते हैं? इसमें कोई शक नहीं कि बीसीसीआई काफी मजबूत बोर्ड है, लेकिन जब आप मजबूत होते हैं तो आप पर ज्यादा जिम्मेदारी होती है. आप अधिक दुश्मन बनाने की कोशिश न करें, आपको दोस्त बनाने की जरूरत है.”

बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने 2012-13 के बाद से द्विपक्षीय सीरीज में एक-दूसरे से नहीं खेला है. ‘मेन इन ब्लू’ ने आखिरी बार 2008 में पड़ोसी देश का दौरा किया था. अफरीदी ने कहा, ”जब आप ज्यादा दोस्त बनाते हैं तो आप मजबूत बनते हैं. भारतीय टीम में अभी भी मेरे दोस्त हैं. जब हम मिलते हैं, हम चर्चा करते हैं, दूसरे दिन मैं रैना से मिला और मैंने बल्ला मांगा, उन्होंने मुझे बल्ला दिया.”

शाहिद अफरीदी ने कहा, ”जहां तक ​​पाकिस्तान में सुरक्षा चिंता का संबंध है. हाल ही में हमारे यहां कई अंतरराष्ट्रीय टीमों ने यात्रा की थी. हमें भारत से भी सुरक्षा का खतरा रहता था, लेकिन अगर दोनों देशों की सरकार से अनुमति मिलती है तो दौरा होगा. अगर दौरा नहीं होता है तो हम उन लोगों को मौका देंगे. वे बस इतना चाहते हैं कि उनके बीच कोई क्रिकेट न हो.”