मध्यप्रदेश। सतना जिले के नागौद जल्द मुर्ती शासकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब एक युवती ने कॉलेज के बाहर खड़े होकर हाथ में शादी की तस्वीरें और कोर्ट मैरिज का घोषणा पत्र दिखाकर प्रोफेसर को अपनी पत्नी बताया. इसके साथ ही प्रोफेसर पर आरोप लगाया कि शासकीय नौकरी लगने के बाद अब वह गाड़ी और पेसों की मांग कर रहा है और न देने पर दूसरी शादी करने का षड्यंत्र कर रहा है. इस पर कालेज के बाहर न सिर्फ छात्र छात्राओं का जमावड़ा लग गया, बल्कि मौके पर नागौद थाना का पुलिस बल भी पहुंच गई. पुलिस ने युवती को नागौद थाने में शिकायत दर्ज करवाने की बात कही है.
दरअस नागौद कालेज के बाहर हंगामा करने वाली युवती सतना जिले के गुढूआ की रहने वाली है, जो हाथ में प्रोफेसर के साथ शादी की फ़ोटो और एफिडेविड लेकर खुद को कालेज के प्रोफेसर बृजेन्द्र सिंह पटेल की पत्नी बता रही है. युवती की बृजेन्द्र सिंह के साथ 2016 से संबंध है. बृजेंद्र ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और दोनों ने मंदिर और फिर कोर्ट में जाकर शादी की थी. दोनों ने 2019 में एक वचन पत्र भी दिया था कि दोनों मंदिर में शादी कर चुके है और पति पत्नी के रूप में साथ रह रहे हैं.
प्रोफेसर बनने के बाद रखने से कर रहा इंकार
युवती का आरोप है कि उस वक्त बृजेन्द्र बेरोजगार था, लेकिन जैसे ही उसकी शासकीय नौकरी लगी और वह कालेज में प्रोफेसर हुआ तो आरोपी प्रोफेसर पर लालच सवार हो गया. अब उसे अपने पास रखने से इनकार कर रहा है. पीड़िता ने इसकी शिकायत एसपी ऑफिस और महिला थाने में की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. महिला को शक था कि प्रोफेसर ने चोरी से दूसरी शादी करने का षडयंत्र रचा है. जिस पर रोक लगाने और प्रोफेसर पर कार्रवाई को लेकर युवती ने हंगामा किया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.