11 साल की बच्ची के साथ किया यौन शोषण, 16 में से 15 आरोपी गिरफ्तार

0
15

वेब डेस्क / तमिलनाडु में एक श्रवण बाधित 11 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के 16 आरोपियों में से 15 को अदालत ने दोषी करार दिया है | महिला कोर्ट ने सुनवाई के बाद शनिवार को 15 आरोपियों को दोषी करार दिया | दुष्कर्म का यह मामला तमिलनाडु के अयनावरम का है | 

बताया जाता है कि सभी आरोपी 23 साल से 65 साल तक की उम्र के हैं | इन सभी को बच्ची की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने गुंडा एक्ट, पॉक्सो और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया था | यह सभी अयनावरम के एक अपार्ट मेंट में सुरक्षा गार्ड, लिफ्ट ऑपरेटर और घरेलू नौकर के तौर पर कार्यरत थे | 

गौरतलब है कि एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का यह मामला तब खुला, जब बच्ची ने अपनी बहन से दर्द की शिकायत की | बहन के बार-बार पूछने पर बच्ची ने उसे घटना के संबंध में जानकारी दी | इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंच कर दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई | 

शिकायत के अनुसार आरोपियों ने छह महीने तक कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया और इसके संबंध में किसी को कुछ भी बताने पर उसके सभी परिजनों की हत्या करने की धमकी दी | परिजनों की हत्या के डर से बच्ची चुप रही | अब सुनवाई के बाद कोर्ट ने 16 में से 15  आरोपियों को दोषी करार दे दिया है |