दिवंगत सैनिक की विधवा को रुकी पेंशन शुरू कराने का झांसा देकर किया यौन शोषण, आपत्तिजनक वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज, जाँच में जुटी पुलिस

0
11

जोधपुर / जोधपुर के बनाड़ क्षेत्र में दिवंगत सैनिक की विधवा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पड़ोस में रहने वाले मेडिकल दुकान संचालक ने रुकी हुई पेंशन को चालू कराने का झांसा देकर महिला का यौन शोषण किया। इतना ही नहीं, उसने महिला का आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर महिला को ब्लैकमेल किया और उससे लाखों रुपए ऐंठे। पीड़िता ने बनाड़ थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज की। मामला एससी एसटी एक्ट में दर्ज हुआ है। एसटी सैल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बनाड़ पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि उसका पति फौज में था और उसका निधन हो गया। उसके निधन के बाद पेंशन से गुजारा भत्ता कर रही थी। लेकिन किसी वजह से पेंशन रुक गई। एक दिन वह पड़ोस में मेडिकल की दुकान चलाने वाले राजवीर सिंह की दुकान पर सामान लेने गई। इस बीच पीड़िता की मां का फोन आया और वह पेंशन के बारे में पूछने लगी। मां से बातचीत खत्म होने के बाद दुकानदार राजवीर ने कहा कि वह उसकी रुकी पेंशन शुरू करवा सकता है। इसके बाद अगले दिन वह उसके साथ कार में बैठकर गई। तब आरोपी राजवीर ने उसे गाड़ी में रखी कोल्ड ड्रिंक पिलाई। इससे वह अचेतावस्था में आ गई और फिर उसने दुष्कर्म करने के साथ फोटो-वीडियो बना लिए।  

फोटो-वीडियो को वायरल करने की धमकी दी और दस लाख रुपयों की मांग की। इतनी रकम होने से मना कर दिया। तब फिर उसे चार लाख रुपए, सोने की कंठी, अंगूठियां, चूड़ियां और कान के पत्ते दिए। इस पर आरोपी ने फोन से फोटो-वीडियो हटा दिए, लेकिन दो-तीन दिन बाद राजवीर ने फोन पर और रुपए मांगे। उसने जैसे-तैसे कर 75 हजार रुपए और दिए। पीड़िता ने कहा कि उसके पास और रुपए नहीं हैं व उसके दोनों बच्चों के लालन-पालन में भी अब दिक्कत हो रही है। पीड़िता ने बताया कि गत 6 अक्टूबर को वह राजवीर के घर गई और कहा उसके पास अब देने को और रुपए नहीं हैं। तब राजवीर ने उसे धक्के मारकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने इस मामले की जांच कर दी है।

ये भी पढ़े : ब्रेकिंग : वरिष्ठ पत्रकार और देशबंधु के प्रधान संपादक ललित सुरजन का निधन, मुख्यमंत्री ने ट्वीट पर फोटो शेयर कर दी श्रद्धांजलि