अनलॉक होते ही यूनिसेक्स स्पा सेंटर में शुरू हुआ सेक्स रैकेट, अब जाकर ऐसे हुआ पर्दाफाश

0
5

मथुरा / अनलॉक होते ही एक स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट की शुरुआत हो गई थी | देशी – विदेशी लड़कियों के अलावा कई युवक इस स्पा सेंटर का रुख कर रहे थे | यहाँ पुलिस की दबिश से बचने के लिए स्पा सेंटर के संचालक ने पूरा प्रबंध कर रखा था | स्पा सेंटर के चारों ओर उसके रखवालों की कड़ी चौकसी रहती | इसके बावजूद भी यूपी पुलिस ने उसका पर्दाफाश कर दिया | हालाँकि दबिश उस वक़्त हुई जब विदेशी लड़कियां स्पा से जा चुकी थी | मौके से दो लड़कियां और तीन लड़के धरे गए | हिरासत में लेकर उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है | मामला श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा का है |

बताया जाता है कि जन्माष्टमी के चलते यहाँ देशी – विदेशी लोगों का जमावड़ा लगा है | हालाँकि पहले जैसी रौनक नहीं है | लेकिन कारोबारी अपने काम को लेकर बेहद सक्रीय है | उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना कोतवाली क्षेत्र के इलाके में हाईवे प्लाजा के निकट मोती मंजिल कॉम्प्लेक्स में संचालित यूनिसेक्स स्पा सेंटर में पुलिस ने दबिश दी है | यहाँ स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति का अनैतिक कार्य करने वाले गिरोह की शिकायत उस तक पहुंची थी | पुलिस ने कई बार इस स्पा पर अपनी निगाहे गड़ाई थी | लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल पाई | इस बार एक सूचना के आधार पर पुलिस ने फ़ौरन यहाँ छापा मारा | पुलिस के आते ही स्पा सेंटर में भगदड़ मच गई | कुछ लोग भाग निकले, लेकिन मौके से तीन युवक और दो युवतियों संदेहस्पद हालत में धरे गए |

ये भी पढ़े : बिलासपुर में एयरफोर्स ने बांध के तेज बहाव में फंसे युवक को हेलिकॉप्टर के जरिए किया रेस्क्यू , देखे वीडियों 

बताया जाता है कि पुलिस को काफी दिनों से इस गोरखधंधे की सूचना मिल रही थी. लेकिन रैकेट में शामिल लोग इतने चालाक थे कि उन्हें पुुलिस के हर एक कदम की भनक लग जाती थी | पुलिस ने कई बार सादी वर्दी में यहाँ दबिश देने का प्रयास किया | लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल पाई | इस बार पुलिस ने दबिश की सूचना बड़े सीमित कर्मियों को दी | बताया जाता है कि जब इस स्पा के अंदर पुलिस गई तो बेड पर बिखरे कपड़े और आपत्तिजनक सामान ठिकाने नहीं लग पाए थे | रैकेट चलाने वालों को उसे हटाने का मौका ही नहीं मिल पाया | मथुरा सीओ सिटी वरुण कुमार का कहना है कि यहां पर 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिनमें दो युवती हैं और तीन युवक शामिल है | उन्होंने बताया कि सभी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है |