इंदौर के सबसे बड़े अस्पताल के शव गृह में सेक्स रैकेट , आपत्तिजनक स्थिति में लड़के-लड़कियां रंगे हाथों धरे गए, लाशों के बीच बना रहे थे यौन संबंध , तस्वीरें-वीडियों वायरल होने के बाद मचा बवाल, तस्वीरों में शिनाख्त हुए कुछ कर्मचारी बर्खास्त, जांच के निर्देश

0
8

इंदौर / किसी भी अस्पताल के शव गृह में अजीब सी ख़ामोशी रहती है | यहां की वीरानी सहज ही लोगों को डरावनी लगती है | लाशों के बीच किसी भी जिन्दा शख्स की मौजूदगी खौफनाक मंजर की तरह नजर आती है | लेकिन काम वासना से उत्तेजित नौजवानों ने शव गृह को अपनी रंग रेलिया मनाने का ठिकाना बना लिया | लाशों के बीच वो अपने पार्टनर के साथ यौन संबंध स्थापित करने लगे | धीरे धीरे यह ठिकाना ऐसे नौजवानों के लिए ऐशगाह बन गया | ना तो उन्हें लाशों के प्रति सम्मान रहा और ना ही शवगृह का खौफ |

आम हो चुकी उनकी गतिविधियों के चलते शव गृह में सेक्स रैकेट भी संचालित होने लगा | इसकी खबर जब अस्पताल के कुछ कर्मियों ही नहीं बल्कि पीड़ित परिवारों को लगी , तो उन्होंने होश खो चुके ऐसे नौजवानों की हकीकत उजागर करने के लिए हिम्मत जुटाई | इन लोगों ने आधी रात शव गृह का रुख किया | वहां चल रही आपत्तिजनक गतिविधियों को अपने कैमरे में कैद करने के बाद हकीकत उजागर कर दी | मामला मध्यप्रदेश के इंदौर का है | सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीरों-वीडियों को देखकर हर कोई दंग रह गया । दरअसल इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल के कुछ कर्मचारी लड़कियों संग शव गृह में आधी रात आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए है ।

बताया जाता है कि इस मामले का खुलासा तब हुआ जब कुछ लोग मुर्दाघर के एक कमरे में शव रखने के लिए पहुंचे थे । यहां उन लोगों ने कई लड़के-लड़कियों को नग्न हालत में पाया। उन्होंने इन नौजवानो की नजरों से बचते हुए शव को रखा और कमरे से बाहर निकल आए | उधर हकीकत बयां होने से बेखबर नौजवान लड़के-लड़कियां शव गृह में अपनी मस्ती में डूबे रहे | कुछ देर बाद लाश रखने आए लोगों ने लड़के-लड़कियों की तस्वीरे और वीडियों भी बनाया | प्रशासन हकीकत से वाकिफ हो सके , इसके लिए उन्होंने मामले को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

यह भी बताया जा रहा है कि जब शव रखने गए लोगों ने लड़के-लड़कियों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर रोका-टोका तो इन लोगों ने उनके साथ यह कहकर वाद-विवाद किया कि तुम्हें इससे क्या मतलब ? उन्होंने उन्हें लाश रख मौके से भागने की हिदायते देते हुए कहा कि यहां से जाते हो कि नहीं या फिर हम बताएं। उधर घटना की जानकारी इन लोगों ने रातों-रात जिम्मेदार लोगों को दी | लेकिन किसी ने भी फौरन कार्रवाई को लेकर कोई रूचि नहीं दिखाई | नतीजतन सोशल मीडिया में इस घटना को तस्वीरों के साथ वायरल कर दिया गया | बताया जाता है कि कुछ घंटो बाद तस्वीरे देखकर अस्पताल प्रशासन हरकत में आया | मामले को रफा-दफा करने के लिए कुछ आरोपी कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर देने की खबर है |

इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल में शव गृह की देखरेख का ठेका एक निजी कंपनी के हाथों में है | बताया जा रहा है कि मामले के तूल पकड़े जाने के बाद अस्पताल के अधीक्षक पीएस ठाकुर ने ठेका कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उधर तस्वीरें वायरल कर वैधानिक कार्रवाई की मांग कर रहे लोगो का आरोप है कि शव गृह में रात होते ही सेक्स रैकेट शुरू हो जाता है | मुर्दा घर होने के चलते यहां वीरानी छा जाती है | लाशों को यहां लाने वालों के अलावा कोई आता जाता नहीं है। इसलिए इस स्थान को कुछ नौजवानों ने सेक्स रैकेट का अड्डा बना रखा है।