धौलपुर / राजस्थान में चल रहे आवाज कार्यक्रम के तहत सदर थाना इलाके के गांव धीमरी में शनिवार देर रात तक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 21 नाबालिग लड़कियों को मुक्त करवाया है | इस मामले में सामने आया कि यहां बच्चियों को देह व्यापार के लिए तैयार किया जाता था | जिले के धीमरी गांव में पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई हुई है जिसमें अब तक सबसे अधिक नाबालिग किशोरियों को मुक्त करवाया गया है | धीमरी गांव में देह व्यापार की सूचना मिलने के बाद एसपी केसर सिंह ने आवाज कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय जागरूकता शिविर लगाया था जिसमें महिला पुलिस ने सादी वर्दी में धीमरी गांव के घरों में जाकर सूचना एकत्रित की और फिर एसपी को जानकारी से अवगत करवाया था |
जानकारी के मुताबिक, बड़ी संख्या में पहुंचे महिला शक्ति दल और महिला पुलिस कांस्टेबलों ने घरों से बालिकाओं को निकालकर स्कूल बस में बैठाकर लाई थी | बाल कल्याण समिति सदस्यों और चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम को काउंसिलिंग के दौरान बालिकाओं ने देह व्यापार में लिप्त होने की बात बताई | धीमरी गांव से मुक्त करवाई गई 21 बालिकाओं को चाइल्ड हेल्प लाइन में रखवाया गया है | बालिकाओं का सोमवार को मेडिकल करवाया जाएगा | यह कार्रवाई देर रात तक जारी रही | इसके बाद उन्हें अस्थाई रूप से कहीं रखा जाएगा | एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि उन्हें सदर थाना क्षेत्र के धीमरी गांव में देह व्यापार होने की सूचना मिली थी |
महिला पुलिस को सूचना मिली कि कई घरों में बड़ी संख्या में नाबालिग रुकी हुई हैं जो की बाहर इलाके से आई हुई थी | जिसके बाद महिला टीम ने बालिकाओं को समझाकर घरों से निकाला और उनसे पूछताछ की तो मामला देह व्यापार से जुड़ा होना सामने आया | जिले के धीमरी गांव से मुक्त करवाई गई 21 बालिकाओं में से कई बालिकाओं ने पुलिस को कुछ नहीं बताया है | वहीं, कई बालिकाओं ने देह व्यापार करने की बात को स्वीकार किया है | पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके भाई और बहन छोटे हैं, घर में गरीबी है इसके लिए वे देह व्यापार करने को मजबूर हैं | वे बताते है कि वह अपनी स्वेच्छा से इस व्यापार से जुड़ी हुई हैं |
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रवि पचौरी ने न्यूज़ टुडे को बताया कि ऑपरेशन आवाज के तहत एसपी धौलपुर, जिला कलक्टर ने टीम के साथ धीमरी गांव में जागरूकता शिविर लगाया था | शिविर के दौरान जानकारी मिली कि गांव में बच्चियों को देह व्यापार के लिए तैयार किया जाता है | यहां 21 बच्चियों को संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर देह व्यापार में धकेले जाने की संभावना पर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया है | बच्चियों के चिकित्सीय परिक्षण, बच्चियों की उम्र पर कोरोना जांच के लिए आदेश दे दिए हैं | बच्चियों की काउंसलिंग कर कार्रवाई की जाएगी | फ़िलहाल आरोपियों का पता नहीं चला |