रायपुर/बिलासपुर – लाॅकडाउन के दौरान देश के तीन बड़े महानगरों में मुंबई , दिल्ली और कोलकाता में रेड लाइन एरिया और कोठो में जिस्मफरोशी , नाच गाना और मुंजरे का कारोबार ठप पड़ा है | पिछले 55 दिनों से तो जिस्मफरोशी के तमाम ठिकानों पर पुलिस के दस्ते तैनात है | लिहाजा इस कारोबार में शामिल बड़ी तादाद में लड़कियों और महिलाओं को इधर से उधर होना पड़ा है | उन्होंने लॉकडाउन में नरमी आते ही सुरक्षित ठिकानों का रुख कर लिया है | जिस्मफरोशी के कारोबार से जुडी कई लड़कियों ने छत्तीसगढ़ को अपना मुनसिब ठिकाना बनाया है |
राज्य के तीन बड़े जिलों रायपुर , बिलासपूर और रायगढ़ में जिस्मफरोशी के कारोबार से जुडी कई लड़कियों ने शरण ली है | इन्हे कुछ उद्योगपतियों और व्यापारियों के ठिकानों में पनाह मिली है | तो कोई उनकी औद्योगिक-व्यापारिक इकाइयों में रोजगार के लिए बतौर कर्मचारी नौकरी पर रखी गई है | कुछ लड़कियां समूह बनाकर कई रहवासी क्षेत्रों में अपनी आजीविका चला रही है | बताया जा रहा है कि कुछ व्यापारियों-उद्योगपतियों ने दो और तीन माह के एग्रीमेंट के आधार पर ऐसी युवतियों को अपनी राते रंगीन करने के लिए रखा है |
ताजा घटना बिलासपुर की है | सिविल लाईन क्षेत्र के मगरपारा के एक मकान में पुलिस ने दबिश देकर सैक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुये दो युवती समेत चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पकडे गये आरोपियों में विजय कुमार साहू उम्र (24) सकरी बिलासपुर, राजा शर्मा (37) पचरी मेलापारा जांजगीर चांपा, सुर्यकांत उर्फ मोनू पांडेय उम्र 24 वर्ष निवासी पचरी मेलापारा जांजगीर चांपा, अजय शुक्ला (23) पचरी मेलापारा जिला जांजगीर चांपा शामिल है |
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाईल फोन, कार, बाईक, 15 हजार नगदी और कई आपत्तिजनक सामाग्री जब्त की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है | हिरासत में आरोपियों ने खुलासा किया है कि व्हाट्सअप मैसेज के जरिये जिस्मफरोशी की डील होती थी | इसके कारोबारी भुगतान के बाद उनके ठिकानों पर लड़कियां भेज दिया करते थे | पुलिस के मुताबिक जिस्मफरोशी के इस कारोबार की तफ्तीश जारी है | जल्द ही इस कारोबार में शामिल शख्स बेनकाब होंगे |