
दुर्ग। Sex Racket Busted: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं। पुलिस ने होटल के मैनेजर के साथ एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से आसपास के होटल में हड़कंप मच गया।
दरअसल, यह पूरा मामला भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र स्थित होटल एसा में पुलिस को देह व्यापार की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने बड़ी ही चालाकी से अपने एक कर्मचारी को ग्राहक बनाकर 500-500 के दो नोट स्याही से चिन्हाकिंत कर भेजा। जिस पर सिग्नल मिलने पर भिलाई नगर सीएसपी के नेतृत्व में वैशाली नगर पुलिस की टीम ने होटल में रेड मारी।
Sex Racket Busted: बता दें कि, छापेमारी के दौरान पुलिस को आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए। देह व्यापार में संलिप्त होटल के मालिक, मैनेजर और ग्राहक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से 2 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जिनमें लड़कियों की तस्वीरें और ग्राहकों को भेजे गए मैसेज मौजूद थे। इस दौरान पुलिस ने होटल मैनेजर शिव कुमार कुर्रे , ग्राहक- मोहम्मद शोएब खान, होटल मालिक और संचालक निक्कू उर्फ अमित को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है।