हाथरस में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
उत्तर प्रदेश के हाथरस से पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। हाथरस में सेक्स रैकेट का संचालन ओयो पैराडाइज होटल से हो रहा था। छापेमारी में पुलिस ने 12 लड़कों और 8 लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। यह कार्रवाई होते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
ओयो होटल से हुई गिरफ्तारी
यह पूरा मामला हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के दयानंतपुर इलाके का है। स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि होटल में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। लोगों ने बताया कि यहां रोजाना अजनबी लोग आते-जाते रहते हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने महिला फोर्स के साथ अचानक होटल में छापा मारा। जैसे ही कमरों के दरवाजे खुलवाए गए, पुलिस ने अंदर का नजारा देखकर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।
होटल संचालक फरार, जांच जारी
पुलिस ने मौके से सभी लड़के और लड़कियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, होटल संचालक पुलिस की कार्रवाई से पहले ही फरार हो गया। इस मामले पर सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि हाथरस गेट थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की सूचना मिली थी। छापेमारी के दौरान संदिग्ध महिलाएं और पुरुष पकड़े गए हैं और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।
