छत्तीसगढ़ में सेक्स सीडी और विधायक देवेंद्र यादव, अश्लील सेक्स सीडी कांड के निर्माता – निर्देशक भूपे बघेल भी सुर्ख़ियों में, गृह मंत्री विजय शर्मा बोले- राजनीति ना करे विधायक जी, अब जांच से परहेज क्यों?, पुलिस जांच के बीच आरोप – प्रत्यारोप का दौर शुरू…..    

0
85

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक और सेक्स सीडी कांड सामने आया है। इस मामले में भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव सुर्ख़ियों में है। हालांकि यादव ने बाकायदा इस सेक्स सीडी कांड में उनका नाम घसीटे जाने को लेकर पहले पुलिस और फिर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को एक लिखित शिकायत भेजी थी। अब मामले की जांच शुरू होते ही, राजनीति तेज हो गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक खुद देवेंद्र यादव की शिकायत पर विवेचना की जा रही है, लेकिन जांच आगे बढ़ते ही विधायक मीडियाबाजी कर जांच प्रभावित करने में जुटे है। बताया जाता है कि पहले लोकसभा चुनाव और उसके बाद विधान सभा सत्र आयोजित होने के चलते विधायक देवेंद्र यादव की शिकायत पर सक्रियतापूर्वक जांच नहीं हो पाई थी। हालांकि विवेचना में शामिल एक मोबाइल नंबर को आधार बनाकर पुलिस हैदराबाद तक पहुंची थी।

इसके बाद राजनैतिक और प्रशासनिक गतिविधियों में व्यस्तता के चलते जांच पेंडिंग रही। अब जांच ने विस्तृत दायरा पकड़ लिया है। इस सिलसिले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए विधायक यादव को पुलिस ने तलब किया था। बताते है कि करीब 3 घंटे की पूछताछ के बाद जैसे ही देवेंद्र यादव थाने से बाहर निकले, फ़ौरन उन्होंने बीजेपी और सरकार पर तीखा हमला किया। मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। एक ओर जहाँ पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है, वही देवेंद्र यादव भी चीख – पुकार मचा कर सरकार पर निशाना साध रहे है। छत्तीसगढ़ में सेक्स सीडी कांड कोई नई बात नहीं है। इसके पूर्व कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपे बघेल बीजेपी के एक मंत्री की फर्जी सेक्स सीडी बनाने के मामले में जेल की हवा खा चुके है।

फ़िलहाल बघेल और उनका करीबी रिश्तेदार विनोद वर्मा जमानत पर है। सीबीआई ने मामला दर्ज कर इस सेक्स सीडी कांड का पर्दाफाश किया था। अब एक बार फिर कांग्रेस पर सेक्स सीडी कांड का साया मंडरा रहा है। अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि कांग्रेस में देवेंद्र यादव के बढ़ते कद को रोकने के लिए भूपे गिरोह ने फिर एक बार सेक्स सीडी कांड को अंजाम दिया है। देवेंद्र यादव राजनैतिक रूप से अब काफी मजबूत माने जाते है। भिलाई से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर उन्होंने भूपे बघेल और उनके समर्थकों को हाशिये पर ला खड़ा किया था। हाल ही के लोकसभा चुनाव के दौरान यह मामला सामने आया था। हालांकि यह भी बताया जाता है कि चुनाव से काफी पहले यह सेक्स सीडी सोशल मीडिया और इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही थी।

चुनावी आपा – धापी, प्रचार चरम पर आते ही सीडी को लेकर विधायक देवेंद्र यादव अचानक चर्चा में आ गए थे। उनके क्रियाकलापों को लेकर पार्टी के भीतर और बाहर इस सीडी की चर्चा आम हो गई थी। इस बीच यादव के करीबी देवेश पाणिग्रही ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की मांग की थी। उन्होंने सीडी के फर्जी होने और विधायक की छवि ख़राब करने का हवाला भी अपनी शिकायत में दर्ज कराया था। बताते है कि सरकार का काम – काज पटरी पर आते ही इस मामले की जांच ने भी जोर पकड़ लिया है। मंगलवार को भिलाई के नगर थाने में उस समय गहमा – गहमी मच गई, जब विधायक देवेंद्र यादव अपना बयान दर्ज कराने के लिए लाव लश्कर के साथ पहुंचे थे। उनके साथ बड़ी तादात में मीडियाकर्मियों ने भी थाने का रुख किया था।

यहाँ पूछताछ के बाद विधायक देवेंद्र यादव जैसे ही थाने से बाहर आये, फ़ौरन उन्होंने बीजेपी और राज्य सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी। उन्होंने बीजेपी पर परेशान करने का आरोप लगाया। यादव ने गृह मंत्री विजय शर्मा पर भी हमला किया। देवेंद्र यादव ने मीडिया के सामने दावा किया कि यह सीडी फर्जी है। देवेंद्र इस मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए पूरी तैयारी के साथ भिलाई नगर थाने पहुंचे थे। बताते है कि यहाँ करीब 3 घंटे तक हुई पूछताछ के बाद, जब वे थाने से बाहर आये तो अचानक उनके तेवर बदले हुए थे। बगैर समय गवाए यादव ने बीजेपी समेत डिप्टी सीएम विजय शर्मा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “दुर्ग से कौन कौन बलौदा बाजार कांड में गया है ये हम सब जानते हैं. गृहमंत्री खुद कहते हैं कि देवेंद्र के वीडियो के मामले में हमने एफआईआर कराई है.

इस केस में एफआईआर 7 महीने 20 दिन लेट दर्ज कराई गई है. जांच की शुरुआत 4 महीना लेट की गई है. पहली बार में पुलिस थाने पहुंचकर अपना बयान दर्ज किया है.वहीं बीजेपी के आईटी सेल ने इसे ऐसे प्रस्तुत किया है कि मैं आरोपी बनकर थाने आया हूं. मैं प्रार्थी बन कर थाने आया था. मुझे कानून पर पूरा विश्वास है मुझे न्याय जरूर मिलेगा। देवेंद्र यादव भिलाई से दूसरी बार विधायक बने है। पहले उनकी गिनती भूपे बघेल के खास सहयोगियों के रूप में होती थी। लेकिन अब वे प्रदेश में कांग्रेस के कद्दावर नेताओं के रूप में जाने – पहचाने जाते है। हाल ही के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें बिलासपुर संसदीय सीट से मैदान में उतारा था। लेकिन वे चुनाव हार गए। विधायक देवेंद्र यादव NSUI के अध्यक्ष भी रह चुके है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में यादव ने कई बार उनके समक्ष कड़ी चुनौती पेश की थी। भिलाई के विकास को लेकर कई बार विधायक यादव और बघेल का आमना – सामना भी हुआ था। बताते है कि यादव का बढ़ता कद भूपे गिरोह को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा था। राजनीति के जानकार बताते है कि किसी भी नेता के चरित्र हनन को लेकर भूपे गिरोह अक्सर सक्रीय रहता है। उधर राज्य में सेक्स सीडी कांड की पुनरावृत्ति होने से राजनैतिक गलियारा गरमाया हुआ है। विधायक देवेंद्र यादव लगातार सरकार पर हमला बोल रहे है। उधर यादव के बयानों के बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया है। उसने यादव से झूठी बयानबाजी और बेबुनियाद आरोप मढ़ने के लिए माफ़ी मांगने के लिए कहा है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी विधायक देवेंद्र यादव पर पलटवार करते हुए दो टूक कहा है कि उन्ही की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की है.

शर्मा के मुताबिक जांच में सहयोग करने के बजाय खुद देवेंद्र यादव अब राजनीति कर रहे है। गृह मंत्री शर्मा ने कहा कि आखिर उन्हें जांच से परहेज क्यों है? विजय शर्मा ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच चल रही है, कानून अपना कार्य कर रहा है। इधर भिलाई नगर थाने में विधायक देवेंद्र यादव अपना बयान दर्ज कर रुखसत हो गए है, लेकिन उनके बयानों के बाद राजनीति तेज हो गई है, अब मामले ने तूल पकड़ लिया है। विधायक यादव के बयानों से पुलिस भी पसोपेश में बताई जाती है। पुलिस सूत्र तस्दीक करते है कि विधायक यादव की शिकायत पर ही उसने कार्यवाही करते हुए उन्हें अपना बयान दर्ज कराने के लिए सूचित किया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सीडी में नजर आ रहा व्यक्ति कौन है, इसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है. इस मामले में आरोपी अज्ञात बताये जाते है। फ़िलहाल एक नए सेक्स सीडी कांड को लेकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की राजनीति गरमाई हुई है। माना जा रहा है कि इस मामले में भी सेक्स सीडी कांड के पूर्व निर्माता – निर्देशक भूपे बघेल ही रहस्यों पर से पर्दा हटा सकते है।