MP Weather News: मध्य प्रदेश में अगले 2 दिन शीतलहर चलने का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पिछले 24 घंटे में सबसे ठंडा शाजापुर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन समेत 15 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया. मौसम विभाग ने गुरुवार को भोपाल, इंदौर समेत 6 जिलों में कोल्ड वेव यानी शीतलहर चलने की संभावना है.
भोपाल में ठंड ने तोड़ा 84 साल का रिकॉर्ड
इस बार नवंबर के पहले सप्ताह से ही प्रदेश में कड़ाके की ठंड बनी हुई है. स्थिति यह है कि रात का पारा लगातार नीचे जा रहा है. इसी वजह से भोपाल में नवंबर की सर्दी का पिछले 84 साल का रिकॉर्ड टूट चुका है. वहीं, इंदौर में भी 25 सालों में सबसे ज्यादा सर्दी दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने पूरे नवंबर में तेज ठंड का दौर जारी रहने का अनुमान जताया है. अगले दो दिन तक प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट रहेगा, जिसके बाद थोड़ी राहत मिल सकती है.
