Site icon News Today Chhattisgarh

PMGSY की सात हज़ार किमी सड़के जर्जर हालत में , घटिया निर्माण कार्य करने वालों के खिलाफ होगी FIR , पैच वर्क के लिए 950 करोड़ की जरूरत |   

रायपुर / छत्तीसगढ़ में बीजेपी शासनकाल में निर्मित PMGSY की सड़के भारी भ्रष्ट्राचार की ओर इशारा कर रही है | ये सड़के समय से पूर्व जर्जर हो चुकी है | कई ऐसी सड़के है , जहां गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे है | स्थानीय नागरिकों से लेकर वाहन चालक तक इन सड़कों से उतपन्न समस्या को लेकर भ्रष्ट अफसरों को कोस रहे है | सड़कों में निकल आये बड़े बड़े गड्ढों और गिट्टी पत्थरों से जहां वाहनों को नुकसान पहुँच रहा है वहीँ हादसे भी हो रहे है | ग्रामीणों की साइकलें और मोटर साइकलें आए दिन पंचर हो रही है | कार और दूसरे वाहनों का भी बुरा हाल है | ग्रामीण मांग कर रहे है कि इन सड़कों को निर्मित करने वाले ठेकेदारों और अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें हवालात की सैर करानी चाहिए | उधर विभाग ने इन सड़कों की मरम्मत का ब्योरा तैयार किया है | हालांकि जर्जर सड़क बनाने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करने पर भी विचार किया जा रहा है |  

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की लगभग सात हज़ार किलोमीटर सडकों में पैंच वर्क की जरूरत आ पड़ी है | इसके लिए लगभग 950 करोड़ रुपए की जरूरत है | पैसों के अभाव में मरम्मत का काम शुरू नहीं हो पाया है | इस बीच उन ठेकेदारों और अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही है , जिनके कन्धों पर इन सड़कों के निर्माण की जिम्मेदारी थी | दरअसल ग्रामीण इलाकों में खेत खलियानों से लेकर दुरस्त गांव और शहरी इलाकों में आवाजाही के लिए PMGSY की सड़के सबसे सुलभ और अच्छा माध्यम बन गई है | इन सड़कों के निर्माण से  गांवों और शहरों के बीच फासला काफी घट गया है | व्यापार-व्यवसाय से लेकर खेती-बाड़ी तक के लिए PMGSY सड़कों ने ग्रमीणों को काफी सुविधा मुहैया करवाई है | लेकिन अब इन सडकों पर गुजरना खतरे से खाली नहीं है | गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यों के कारण समय से पहले ही ज्यादातर सड़कें ख़राब हो गई है | बताया जाता है कि ज्यादातर सड़कों की लेवलिंग ठीक नहीं होने से लगातार हादसे भी हो रहे है | यह भी बताया जा रहा है कि घटिया निर्माण कार्य करने वाली एजेंसियों , ठेकेदारों और अफसरों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने से ज्यादा जोर इन सड़कों पर पैंच वर्क करवाने पर दिया जा रहा है |   प्रदेश में पीएमजीएसवाय की कुल सात हज़ार सड़कें है जिनकी कुल लंबाई लगभग 32 हज़ार किमी है | रायपुर , धमतरी , महासमुंद , दुर्ग , कांकेर , बस्तर , सरगुजा , रायगढ़ , कोरबा , बिलासपुर , बलौदाबाजार , बालोद , मुंगेली और राजनांदगांव के कई पंच सरपंचों ने PMGSY सड़कों की जल्द मरम्मत की मांग की है | 

Exit mobile version