रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल
राजनांदगांव शहर के समीप ग्राम भंवरमरा में एक बंदर के द्वारा स्कूली बच्चों पर हमला किए जाने से 7 स्कूली बच्चे घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया। दरअसल रोज की तरह सभी बच्चे अध्ययन करने स्कूल पहुंचे थे | इसी दौरान स्कूल में एक बंदर घुस आया और उसने यहां मौजूद बच्चों पर हमला कर दिया | इसमें 7 बच्चे बंदर के काटे जाने से घायल हो गए | सभी घायल बच्चों को स्कूल स्टाफ ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया | बंदर के इस तरह से स्कूल में घुस आने से स्कूली बच्चों और शिक्षकों में भय का माहौल बना हुआ है | वही परिजन भी बच्चों को लेकर चिंतित है |
भंवरमरा क्षेत्र के प्राथमिक शाला स्कूल में 140 बच्चे मौजूद थे। गनीमत रही कि बंदर के हमले मे किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। क्षेत्र में बंदरों को लेकर समस्या पहले से ही है। गर्मी के दिनों में यहां बंदरों की आवाजाही बढ़ जाती है। वहीं स्कूल में हमला किया गया बंदर पड़ोस के ही एक व्यक्ति द्वारा पालतू बताया जा रहा है। बंदर के स्कूल में घुस आने से स्कूल में दोबारा बंदर के आने की दहशत स्कूली बच्चों और अभिभावकों सहित शिक्षक शिक्षिका में बनी हुई है।