भोपाल / केंद्रीय जांच ब्यूरो ने शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी के भोपाल स्थित आवास पर छापा मारा है। छापे में बैंकों से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अधिकारियों के हाथ लगे है | सीबीआई अधिकारियों ने इस बैंक अधिकारी के खिलाफ आय से 4 करोड़ 68 लाख रुपये अधिक की संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि बैंक के कई अफसर लोन देने से लेकर कारोबारियों को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए बेजा उगाही कर रहे है | आम ग्राहकों के बजाये बैंकिंग लोन और अन्य योजनाओं का लाभ उन लोगों को दिया जा रहा है जो बैंक अफसरों को कमीशन देने के लिए तैयार हो जाते है | जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने भोपाल के अलावा कई और शहरों में बैंक अफसरों के ठिकानों पर दबिश देने की तैयारी की है |
उधर मध्य प्रदेश के कई शहरों में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया समेत अन्य बैंकों के अफसरों का काला चिट्ठा सीबीआई के हाथ लगा है | जानकारी के मुताबिक भोपाल में भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय के तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक एके जैन ने एक अप्रैल, 2017 से 31 दिसंबर, 2018 के बीच अपने और अपने परिवार के सदस्यों के खाते में कथित रूप से लगभग दो करोड़ 51 लाख रुपये नकद जमा कराए थे। एक शिकायत के मुताबिक यह अफसर बगैर लेन – देन के किसी भी ग्राहक का कार्य नहीं करने के लिए कुख्याति अर्जित की थी |
ये भी पढ़े :देश के पीडीएस सिस्टम पर सेंधमारी , गरीबों का अनाज खुले बाजार में , छत्तीसगढ़ में अभी भी हजारों बोगस और फर्जी राशन कार्ड निरस्त करने की आवश्यकता , सरकारी अनाज की कालाबाजारी रोकने के लिए केंद्र सरकार का बड़ा कदम, 4 करोड़ 39 लाख फर्जी और डुप्लिकेट राशन कार्ड किए गए निरस्त
इसके बाद ही वह शक के दायरे में आ गया था। सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौड़ ने एक बयान में बताया कि आरोपी पर अपने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक करीब 468.45 लाख रुपये की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। अधिकारी के अनुसार, इस अवधि के आखिर में जैन और उनके परिवार के सदस्यों के खाते में 6.98 करोड़ रुपये थे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उनके पास तीन अचल संपत्ति होने की भी जानकारी मिली है।