इंदौर सांसद शंकर लालवानी की संवेदनशीलता चर्चा में 

0
13

वायरल डेस्क / इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने सड़क पर घायल पड़े एक शख्स को उठाकर अपनी गाड़ी में लादा और फौरन अस्पताल का रुख किया | सड़क दुर्घटना में घायल यह शख्स लहूलुहान था | मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने एम्बुलेंस को सूचित किया | लेकिन उससे पहले पहुंच गए सांसद लालवानी | उन्होंने घायल शख्स को अस्पताल दाखिल कराया |