
आज भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। हफ्ते की शुरुआत में ही सेंसेक्स 1,000 अंकों से ऊपर उछल गया, जिससे निवेशकों की संपत्ति में कुछ ही मिनटों में लगभग ₹5 लाख करोड़ का इजाफा हुआ। सेंसेक्स आज सुबह 80,597.66 के पिछले बंद स्तर से खुलकर 81,315.79 पर पहुंचा और शुरुआती मिनटों में ही 81,619.59 के उच्च स्तर तक चढ़ गया। निफ्टी ने भी 24,938.20 से शुरू होकर 24,957.55 तक उछाल देखा।
इस तेजी के पीछे कई घरेलू और वैश्विक कारण हैं। रूस-यूक्रेन संघर्ष में शांति की उम्मीद से वैश्विक बाजार को राहत मिली। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत पर सेकेंडरी टैरिफ पर पुनर्विचार के संकेत ने भारतीय निर्यातकों को फायदा पहुंचाने की संभावना बढ़ाई।
भारत की क्रेडिट रेटिंग में सुधार और मजबूत आर्थिक स्थिति ने भी बाजार को सहारा दिया। तेज GDP वृद्धि, बेहतर कॉरपोरेट नतीजे और खुदरा निवेशकों की भागीदारी ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया। इसके अलावा, विदेशी निवेशक लगातार बाजार में खरीदारी कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर जीएसटी में सुधार की घोषणा, जिसमें 12% और 28% स्लैब को घटाकर अधिकांश वस्तुएं 5% और 18% में लाने का प्रस्ताव रखा गया, ने ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में तेजी को और मजबूती दी।
विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय शेयर बाजार आगामी दिनों में नए रिकॉर्ड बना सकता है, हालांकि वैश्विक राजनीति और अमेरिका की व्यापार नीति पर स्पष्टता आने तक उतार-चढ़ाव बने रह सकते हैं।
आज सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी ने निवेशकों के भरोसे और संपत्ति में बड़ी बढ़ोतरी दर्शाई, लेकिन विशेषज्ञों ने बाजार में सतर्क रहने की भी सलाह दी।