सनसनीखेज वारदात : नशे में धुत सिरफिरे बेटे ने पिता की गोली मारकर की हत्या, पकड़ने गई पुलिस टीम पर किया हमला, कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी गिरफ्तार

0
9

मेरठ / उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में शनिवार रात को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई | जब एक शराबी बेटे ने नशे में धुत होकर अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। उसे केएमसी के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया | इतना ही नहीं आरोपी ने खुद को घर में एक कमरे में कैद कर लिया और वहां से फायरिंग करने लगा | वहीं घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो सिरफिरे ने पुलिस पर भी फायर झोंक दिए |

पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई | तनाव के हालात देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई है। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया और उसे कड़ी मशक्कत के बाद देर रात पकड़ लिया गया | वहीं इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया | पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है | क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है |

ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के गौरीपुरा में विनोद वर्मा सिर्फ अपने परिवार के साथ रहते थे | शनिवार रात में अचानक पिता पुत्र में किसी बात पर विवाद हो गया | ये इतना बढ़ गया कि शराब के नशे में धुत बेटे किशन ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपने पिता विनोद वर्मा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया | घटना को अंजाम देकर हत्यारोपी ने खुद को मकान के ऊपरी मंजिल में एक कमरे में कैद कर लिया और वहां से कई फायर झोंक दिये |

ये भी पढ़े : फ़िल्मी नहीं ये हकीकत है : 27 साल पहले रेप की वजह से पैदा हुआ बेटा अपनी मां को दिलवाएगा न्याय, 13 साल की उम्र में बिन ब्याही माँ ने दिया था बच्चे को जन्म , दर्ज हुई FIR ,अब डीएनए टेस्ट से चलेगा बाप का पता

सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस टीम पर भी सीधा फायर किया, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे | जिसके बाद रणनीति बनाकर घंटों की मशक्कत के बाद उसे पकड़ा गया | उसके पास से रिवॉल्वर बरामद की गई | इस घटना से लोगों में आक्रोश बढ़ गया था | भीड़ ने हत्यारोपी को पीटने की कोशिश की | तनाव के हालात देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर बुला ली गई | एसएसपी अजय साहनी ने घटना की जानकारी ली है। एसएसपी ने मामले में कार्रवाई के सख्त आदेश दिए है। वहीं पुलिस जांच में जुटी हुई है।