गुरुग्राम में बच्ची मर्डर केस में हैवान का सनसनी खेज खुलासा, जानकर आपके पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

0
118

गुरुग्राम में जिस तरह से 9 साल की बच्ची की हत्या के बाद फ्लैट में ही उसे जलाने की कोशिश की, उससे हर कोई हैरान है. पूछताछ के दौरान 16 साल के हैवान किशोर बार-बार बयान बदल रहा है. पुलिस का कहना है कि उसका आईक्यू एक शातिर अपराधी के जैसा है. इसलिए उनकी कोशिश उसपर व्यस्क की तरह केस चलाने की है. अब किशोर ने नया खुलासा किया है. उसने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन उसने बच्ची को जबरदस्ती किस किया और रेप की कोशिश की. शोर मचाने की धमकी देने पर उसने 9 साल की लड़की को मार डाला. पुलिस ने किशोर के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप भी जोड़ दिए हैं.

पुलिस का कहना है कि उन्होंने लड़के के कबूलनामे और उसके द्वारा बताए गए परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की धारा 8 को जोड़ दिया है. जांचकर्ताओं ने बताया कि लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है. ACP नवीन कुमार ने कहा, ‘उससे सच्चाई उगलवाना एक चुनौती थी. उसने दो दिनों तक हमें गुमराह करने की कोशिश की. हमें यह सुनिश्चित करने के लिए उससे दोस्ताना बातचीत करनी पड़ी कि वह सहज महसूस करे और हिरासत खत्म होने से पहले सभी जानकारी दे दे. उसने खुलासा किया कि पीड़िता को जादुई ट्रिक्स देखने का शौक था और वह अक्सर उसे ऐसी ट्रिक्स दिखाता था. इस दौरान उसे गलत तरीके से छूता था.’

ACP कुमार ने बताया कि घटना के दौरान पीड़िता के घर पहुंचने पर किशोर ने उसे चूमा और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. उन्होंने कहा, ‘लड़के ने बताया कि उसने लड़की का रेप करने की कोशिश की. जब लड़की ने शोर मचाया और अपनी मां को बताने की धमकी दी, तो वह घबरा गया. उसने लड़की को जबरदस्ती चूमने और जादू दिखाने के बहाने गलत तरीके से छूने की बात कबूल की है. ​​उसने पहले भी लड़की का यौन उत्पीड़न किया था, लेकिन उसने कभी अपने माता-पिता को इस बारे में नहीं बताया.’

इससे पहले पुलिस ने बताया था कि किशोर ने लड़की की गला घोंटकर हत्या कर दी थी, जब उसने उसे अपनी मां के गहने चुराने की कोशिश करते हुए उसे देख लिया था. उसने यह चोरी कर्ज उतारने के लिए की थी क्योंकि ऑनलाइन गेम में वह 20 हजार रुपए हार गया था. पुलिस के अनुसार, उसने शव को जलाने की कोशिश करने के लिए नेफ्थलीन बॉल्स और कपूर का इस्तेमाल किया. आरोपी की दो दिन की प्रोटेक्टिव हिरासत समाप्त होने के बाद गुरुवार को उसे किशोर न्याय बोर्ड (JJB) के सामने पेश किया गया. जहां से उसे फरीदाबाद के एक ऑब्जर्वेशन होम भेज दिया गया. उसे 17 जुलाई को जेजेबी के समक्ष पेश किया जाएगा.

ACP कुमार ने कहा कि उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक सबूच इकट्ठा करने के लिए लड़के की मां का लैपटॉप और मोबाइल बरामद कर लिया है. उन्होंने कहा, ‘हम लड़के द्वारा इस्तेमाल किए गए प्लेटफॉर्म को लेटर भेजेंगे. जिनकी रिपोर्ट आने में कम से कम 45 दिन लगेंगे. इससे हमें उसके प्लान के बारे में और स्पष्टता मिलेगी और यह पता चलेगा कि उसने हिंदी क्राइम टीवी शो देखकर हत्या की योजना बनाई थी या नहीं.’