नाले में नवजात शिशु की लाश मिलने से इलाके में फैली सनसनी | 

0
19

मनोज सिंह चंदेल / 

न्यूज डेस्क / राजनांदगांव शहर के राजीवनगर इलाके में नवजात शिशु का शव नाले में मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। लोगो ने जब इसे देखा तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी | पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नवजात शिशु का शव नाले में बहकर आया था। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। वहीं शिशु के सिर पर चोंट के निशान भी पाए गए है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। यह पूरा मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है।

राजीव नगर क्षेत्र के नाले में पूर्व में भी नवजातों के शव मिलने की घटनाएं हो चुकी है। लोगों में यह चर्चा है कि यह किसी अविवाहित महिला के द्वारा किया गया कृत्य है।लोकलाज के भय से गर्भ धारण कर चुकी किसी अज्ञात महिला ने ही प्रसव पश्चात तुरंत शव को फेंक दिया। इधर नवजात शिशु के सिर को संभवत: लावारिस कुत्तों ने नोच लिया है। जिसके चलते सिर्फ धड़ ही बचा है। बसंतपुर थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि नवजात के शव को बरामद कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के पश्चात मामले की जांच शुरू होगी। थाना प्रभारी के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। बताया जाता है कि पूरा मामला अवैध गर्भपात से भी जुड़ा हो सकता है। पुलिस अपने स्तर पर मामले की छानबीन कर रही है।