बिलासपुर: गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के फिजिक्स विभाग के छात्र असलम अंसारी की मौत ने विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा दिया है। दो दिन पहले केंद्रीय विश्वविद्यालय के यूटीडी परिसर में तालाब में छात्र का शव तैरता हुआ मिला। असलम बिहार से पढ़ाई के लिए विश्वविद्यालय आया था, लेकिन सिस्टम की कथित लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गई।
शव की पहचान और परिवार का सदमा
यूनिवर्सिटी में मिले शव की पहचान असलम अंसारी के रूप में हुई। असलम के भाई कौशलबेर अंसारी ने बताया कि उन्होंने अपने भाई को शिक्षा के लिए भेजा था और उम्मीद थी कि वह पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करेगा। लेकिन अब उनके परिवार को उनके भाई की मृत देह ही सौंपनी पड़ी, जिससे परिवार गहरे सदमे में है।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल
असलम 21 अक्टूबर से विवेकानंद बालक छात्रावास से फोन पर बातचीत करने के बाद लापता था। बाद में उसका शव यूटीडी के पास तालाब में मिला। परिवार और छात्रों ने विश्वविद्यालय में सुरक्षा की बड़ी लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। विश्वविद्यालय में 200 से ज्यादा गार्ड तैनात हैं, लेकिन ये सवाल अब भी अनसुलझा है कि इतने बड़े सुरक्षा इंतजाम के बावजूद छात्र की जान कैसे गई।
परिवार की गुहार
असलम अंसारी का परिवार विश्वविद्यालय से स्पष्ट जवाब की मांग कर रहा है। उनका कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जवाबदेही तय होनी चाहिए और ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
